होशंगाबाद। सीनियर डीसीएम डॉ. आरएन मीणा ने इटारसी रेलवे स्टेशन पर बन रहे प्रस्तावित नए फूटओवरब्रिज को तय समय में पूरी करने के निर्देश दिए हैं. गुरूवार को इटारसी के दौरे पर आए डॉ. मीणा ने गुडशेड का भी निरीक्षण किया है, उन्होंने फूट ओवर ब्रिज (एफओबी) के निर्माण कार्य में तेजी लाने को कहा है. अधिकारियों ने बताया कि दिसंबर से पहले इसका निर्माण पूरा हो जाने की उम्मीद है.
उन्होंने बताया कि इस एफओबी के बनने से यात्रियों को एक और एफओबी 12 बंगले से मालगोदाम के बाहर तक आने-जाने के लिए मिल जाएगा. वहीं 50 साल पुराने एफओबी पर भार कम हो जाएगा. 750 मीटर लंबे इस एफओबी के सातों प्लेटफार्म और मालगोदाम के पास बेस स्ट्रक्चर कंपलीट हो गया है. इस पर कॉलम्स खड़े करने के बाद गर्डर बिछाया जाएगा.
इस मौके पर स्वच्छता अभियान के तहत मीणा ने स्थानीय अधिकारियों के साथ श्रमदान किया. उनके साथ एईएन ब्रिज एसएच मालवीय, स्टेशन प्रबंधक राजीव चौहान, एसके जैन, भगवती वर्मा आदि उपस्थित रहे.