होशंगाबाद। सतपुड़ा के जंगलों में स्थित ग्राम रैनीपानी में खेत के पास खेल रहे 10 साल के बच्चे सोहित को भालू ने पकड़ लिया, बच्चे के पिता बद्री ठाकुर ने बताया कि बच्चा खेत में खेल रहा था तभी एक भालू ने आकर बच्चे पर हमला कर दिया, जब ग्रामीणों ने शोर मचाया, तब जाकर भालू वहां से भागा.
फिलहाल बच्चे को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेमरी हरचंद लाया गया, बच्चे के चेहरे और पेट पर गंभीर चोटें लगीं हैं, सेमरी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बच्चे को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है, इससे पहले भी यहां पर कई जंगली जानवरों का मूमेंट ग्रामीण देख चुके हैं.