ETV Bharat / state

तवा डैम के गेट नंबर 3 की मरम्मत के लिए पहुंची टीम, टूट गई थी पिन - Tawa Dam

होशंगाबाद में तवा डैम के गेट नंबर तीन की पिन टूटने के बाद उसे सुधारने के लिए एक दल पहुंच गया है. हालांकि पिन के टूटने से किसी भी प्रकार की दिक्कत गेट को नहीं हैं. एक गेट में सुधार किया जा रहा है.

tawa dam
तवा डैम
author img

By

Published : Sep 5, 2020, 2:47 AM IST

होशंगाबाद। जिले के सबसे बडे़ तवा डैम के गेट नंबर तीन की पिन टूटने के बाद उसे सुधारने के लिए एक दल पहुंच गया है. हालांकि पिन के टूटने से किसी भी प्रकार की दिक्कत गेट को नहीं हैं. गेट के ऑपरेशन को देखते एक गेट में सुधार किया जा रहा है. तवा परियोजन कार्यपालन यंत्री ईडी कुमरे ने बताया कि तवा डैम के सभी 13 गेटों को 36-36 फीट खोले जाने के बाद गेट नंबर तीन की पिन खराब हो गई थी. जिसकी रिपेयरिंग की जा रही हैं.

तवा डैम के गेट नंबर 3 में किया जा रहा है सुधार

भारी बारिश के बाद तवा डैम के 13 गेटों को 36 फीट तक खोला गया है. हालांकि अब बारिश बंद हो चुकी है. जिसके चलते गेट बंद किए जाएंगे. लेकिन तवा डैम से 1 हजार 754 एमसीएम पानी छोड़ा गया था. इस साल अभी तक तवाडेम के गेटो को दो बार खोला जा चुका है. पहली बार सात गेटों को खोला था, दूसरी बार 9 गेटों के बाद 11 गेटों को और फिर सभी 13 गेटों को 36 फीट तक खोला गया था.

इसके बाद सभी गेटों को बंद कर दिया गया था. इस दौरान गेट नंबर तीन की पिन गेट के बंद करते समय टूट गई थी. इसे अब सुधार किया जा रहा हैं. हालांकि विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस प्रकार की गेटों के ऑपरेशन के दौरान आती हैं. यह कोई बड़ी बात नहीं हैं. तवा डैम में दोपहर के बाद पानी के अंदर पनडुब्बियों के जरिये डैम में सुधार काम किया चल रहा हैं. शनिवार तक इसमें सुधार कर लिया जाएगा.

होशंगाबाद। जिले के सबसे बडे़ तवा डैम के गेट नंबर तीन की पिन टूटने के बाद उसे सुधारने के लिए एक दल पहुंच गया है. हालांकि पिन के टूटने से किसी भी प्रकार की दिक्कत गेट को नहीं हैं. गेट के ऑपरेशन को देखते एक गेट में सुधार किया जा रहा है. तवा परियोजन कार्यपालन यंत्री ईडी कुमरे ने बताया कि तवा डैम के सभी 13 गेटों को 36-36 फीट खोले जाने के बाद गेट नंबर तीन की पिन खराब हो गई थी. जिसकी रिपेयरिंग की जा रही हैं.

तवा डैम के गेट नंबर 3 में किया जा रहा है सुधार

भारी बारिश के बाद तवा डैम के 13 गेटों को 36 फीट तक खोला गया है. हालांकि अब बारिश बंद हो चुकी है. जिसके चलते गेट बंद किए जाएंगे. लेकिन तवा डैम से 1 हजार 754 एमसीएम पानी छोड़ा गया था. इस साल अभी तक तवाडेम के गेटो को दो बार खोला जा चुका है. पहली बार सात गेटों को खोला था, दूसरी बार 9 गेटों के बाद 11 गेटों को और फिर सभी 13 गेटों को 36 फीट तक खोला गया था.

इसके बाद सभी गेटों को बंद कर दिया गया था. इस दौरान गेट नंबर तीन की पिन गेट के बंद करते समय टूट गई थी. इसे अब सुधार किया जा रहा हैं. हालांकि विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस प्रकार की गेटों के ऑपरेशन के दौरान आती हैं. यह कोई बड़ी बात नहीं हैं. तवा डैम में दोपहर के बाद पानी के अंदर पनडुब्बियों के जरिये डैम में सुधार काम किया चल रहा हैं. शनिवार तक इसमें सुधार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.