होशंगाबाद। देशभर में फैल रही कोविड-19 महामारी के फैलते संक्रमण की रोकथाम के लिए किए गए लॉकडाउन के दौरान दिन-रात पुलिसकर्मी तैनात हैं. इस बीच पुलिसकर्मी ही सबसे ज्यादा लोगों के संपर्क में हैं. इस दौरान महानगरों की स्थिति को देखते हुए होशंगाबाद के पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह गौर ने पुलिसकर्मियों की ओर ध्यान दिया है. महामारी के इस काल में पुलिसकर्मियों का हाल जानने के लिए गुरुवार को SP संतोष सिंह गौर ने सिवनी मालवा थाना का औचक निरीक्षण किया.
ये भी पढ़ें- पुलिस जवानों ने मनाया गर्भवती महिला का जन्मदिन, पति हॉस्पिटल में तैनात
गुरुवार को होशंगाबाद SP संतोष सिंह गौर ने थाना सिवनी मालवा का औचक निरीक्षण किया और सभी पुलिसकर्मियों-अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए. पुलिस अधीक्षक ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि हमारे पुलिसकर्मी इस समय ड्यूटी दे रहे हैं, जिसको देखते हुए उनको कुछ हिदायतें दी गई हैं. उनकों बताया गया कि इस वायरस से बचने के लिए बार-बार साबुन से हाथ धोएं, सेनिटाइजर का प्रयोग करते रहें और मास्क पहनकर सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखें. इसके अलावा जो भी कर्मचारी विगत डेढ़ महीनों से लगातार ड्यूटी कर रहे हैं, उन्हें सप्ताह में एक दिन का अवकाश दिया जाए.
ये भी पढ़ें- कोरोना के प्रति लोगों को जागरुक करने पुलिसकर्मी ने सुनाई कविता, आईजी ने दिया इनाम
SP संतोष सिंह गौर ने बताया कि पुलिसकर्मियों को एक दिन का अवकाश इसलिए दिया गया है, ताकि वो भी अपने परिवार से और बच्चों से मिल सकें. इससे उन सभी पुलिसकर्मियों का मानसिक तनाव भी कम होगा.
ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस : प्रवासी मजदूरों को शांत करने के लिए पुलिस अधिकारी ने गाया राष्ट्रगान
SP संतोष सिंह गौर से जब सिवनी मालवा के नाकाबंदी की बात गई है तो उन्होंने बताया कि सिवनी-मालवा की सीमाओं को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. किसी भी बाहरी व्यक्ति को शहर के अंदर नहीं आने दिया जा रहा है. शहर में सख्त नाकाबंदी की गई है, जिस वजह से अभी तक सिवनी-मालवा शहर में एक भी पॉजिटिव केस नहीं मिला है. इसके अलावा SP संतोष सिंह गौर ने जनता से अपील की है कि कृपया बेवजह घरों से बाहर ना निकले और अगर जरूरी हो तो मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग करें. साथ ही प्रशासन द्वारा जारी की गई कई गाइड लाइनों का भी पालन करें.