होशंगाबाद। जिले की सिवनी-मालवा तहसील में चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. इस बार हरदा-होशंगाबाद मुख्य मार्ग पर स्थित एक व्यापारी के गोडाउन को चोरों ने निशाना बनाया. अज्ञात चोर लाखों रुपए की कीमत का चंदन का पेड़ लेकर फरार हो गए. मामले की जानकारी उस समय लगी जब सभी कर्मचारी काम करने पहुंचे. गोडाउन के अंदर सिर्फ पेड़ की पत्तियां और टहनी पड़ी हुई थी. इसके बाद फौरन पूरी सूचना गोडाउन मालिक धर्मेंद्र सारडा को दी गई.
बताया जा रहा है कि लगभग 38 साल पहले यह चंदन का पेड़ लगाया गया था. चोर गोडाउन की दीवार पर लगी फेंसिंग को काटकर घुसे थे. इसके बाद उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक आरी मशीन से पेड़ को काटा. वहीं हैरान करने वाली बात ये भी है कि पेड़ की कटाई के वक्त किसी ने भी आवाज नहीं सुनी.
मां ने कहा मोहर्रम के दिन मरने वालों को मिलती है जन्नत, बेटी फांसी के फंदे पर झूल गई
चोर कैंपस के अंदर दाखिल हुए और लाखों की कीमत का चंदन का पेड़ काट कर ले गए. शातिर चोरों ने रात के अंधेरे में पूरी वारदात को अंजाम दिया. गोडाउन के पिछले हिस्से से चोर दाखिल हुए थे. पीछे की बाउंड्रीवॉल पर लगी तार फेंसिंग को काटा और मशीन के जरिए चन्दन के पेड़ को काटकर फरार हो गए.
-धर्मेन्द्र सारडा, सारडा एग्रो के मालिक
मामले की सूचना के बाद सिवनी मालवा थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. आंकलन के मुताबित, महज एक किलो चंदन लकड़ी की कीमत 15 हजार के करीब होती है. ऐसे में चोर पूरा पेड़ ही ले गए जिसकी कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है. मामले को चंदन की तस्करी से भी जोड़ा जा रहा है. फिलहाल ये मामला पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गया है, क्योंकि अब तक शहर में कई छोटी-बड़ी चोरियां हुई हैं, जिनका अब तक खुलासा नहीं हो पाया है.