होशंगाबाद। होशंगाबाद और इटारसी आबकारी विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 लाख 25 हजार रुपए की 4200 किलो अवैध महुआ लहान को नष्ट किया. इस दौरान 75 लीटर अवैध हाथ भट्टी शराब भी जब्त की गई है. इटारसी में कई इलाकों में हुई इस कार्रवाई में 8 प्रकरण बनाकर करीब 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी बड़े ही शातिर तरीके से अवैध शराब बनाने की सामग्री को नाले के बीच प्लास्टिक के छोटे ड्रमों में गाड़कर रखते थे.
सवा तीन लाख की शराब बनाने की सामग्री जब्त
यह कार्रवाई आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन में विशेष अभियान के तहत की गई. सोमवार को इटारसी शहर के बालाजी मंदिर क्षेत्र, सूरज गंज और नाला मोहल्ला में संदिग्ध स्थलों पर छापामारी हुई. इस दौरान 75 लीटर कच्ची हाथ भट्टी शराब और जमीन में गड़े हुए ड्रमो में भरा हुआ 4200 किलो महुआ लहान बरामद हुआ. जिसके बाद उसे नष्ट कर दिया गया. जब्त की गई कुल सामग्री की अनुमानित कीमत 3 लाख 25 हजार रुपए बताई जा रही है.
इटारसी में करीब तीन लाख की महुआ लाहन और हाथ भट्टी शराब को नष्ट किया गया. कार्यवाही में 4 हजार 200 किलोग्राम महुआ लाहन को नष्ट किया गया. 75 लीटर हाथ भट्टी शराब जब्त की है. इस प्रकार की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.
-एनपी सिंह, सहायक जिला आबकारी अधिकारी
इस कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक राजेश साहू, सुयश फौजदार, वासुदेव त्रिपाठी, आबकारी मुख्य आरक्षक केके चौरे, राम दत्त शर्मा, आरक्षक मदन सिंह रघुवंशी, राजेश गौर, विकास लोखंडे, धर्मेंद्र बारंगे, नर्मदा प्रसाद मेहरा और नगर सैनिक भागवत सिंह, दिनेश गिरी, ताराचंद यादव, संतोष शुक्ला, सुमेर सिंह रघुवंशी और मोहन यादव का सराहनीय योगदान रहा.