होशंगाबाद। स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 की तैयारी के लिए नगर पालिका तरह-तरह से एक्सपेरिमेंट कर रही है. अब दो से भले तीन बेहतर से भी बेहतरीन कचरे का पृथक्करण कार्य के लिए दो से भले तीन अभियान पर कार्य किया जा रहा है. इसमें नगर वासियों को समझाइश दी जा रही है कि अपने घर से निकलने वाले कचरे को तीन तीन डस्टबिन मैं अलग अलग रखें.
नगर पालिका सीएमओ ने बताया कि कचरे को अलग-अलग करने के लिए दो से भले तीन अभियान कार्य शुरू किया जा रहा है, इसमें लोगों को समझाइश दी जा रही है कि अपने घर से निकलने वाले कचरे को तीन अलग-अलग डस्टबिन में अलग-अलग रखें. लोग गीले कचरे से जैविक खाद का निर्माण करें और प्लास्टिक की बाल्टी सहित गमले का घर पर ही उपयोग करें स्वास्थ्य अधिकारी सुनील तिवारी द्वारा बताया गया कि वार्डों में नगर पालिका के द्वारा स्वछता टीम लगाई गई हैं, जो लोगों को कचरे के पृथक्करण के बारे में जागरूक कर रहे हैं
तीन तरह के डस्टबिन रखने की अपील
यह तीन तरह के डस्टबिन रखने की बात नगर पालिका कर रहा है, जिसमें हरे डस्टबिन में गीला कचरा पेड़ पौधों के पत्ते सब्जी का कचरा बचा हुआ खाना नीले डस्टबिन में, सूखा कचरा पॉलिथीन, कागज, प्लास्टिक, गत्ता, पैकिंग पॉलीथिन आदि, काले डस्टबिन में घरेलू हानिकारक कचरा कांच, ट्यूब लाइट, कंक्रीट, ब्लैड, बैटरी बचे हुए पेंट के डिब्बे आदि डालें. कोरोना काल देखते हुए नगर पालिका द्वारा संक्रमित कचरे को निपटान के लिए अलग व्यवस्था की गई है.