ETV Bharat / state

सर्वेक्षण-2021 की तैयारी, होशंगाबाद नगर पालिका ने शुरू किया ''दो से भले तीन डस्टबिन अभियान"

नगर पालिका होशंगाबाद इस बार स्वच्छता सर्वेक्षण में बाजी मारने की तैयारी में जुट गया है, कचरे के निपटान के लिए तरह तरह के प्रयोग जिले वासियों के साथ किए जा रहे हैं साथ ही उन्हें शहर को स्वच्छ बनाने में सहयोग की अपील और जागरुक करने का काम स्वच्छता टीम कर रही है.

do se bhale teen dustbin campaign Hoshangabad
सर्वेक्षण-2021 की तैयारी
author img

By

Published : Nov 13, 2020, 3:50 AM IST

होशंगाबाद। स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 की तैयारी के लिए नगर पालिका तरह-तरह से एक्सपेरिमेंट कर रही है. अब दो से भले तीन बेहतर से भी बेहतरीन कचरे का पृथक्करण कार्य के लिए दो से भले तीन अभियान पर कार्य किया जा रहा है. इसमें नगर वासियों को समझाइश दी जा रही है कि अपने घर से निकलने वाले कचरे को तीन तीन डस्टबिन मैं अलग अलग रखें.

do se bhale teen dustbin campaign Hoshangabad
सर्वेक्षण-2021 की तैयारी

नगर पालिका सीएमओ ने बताया कि कचरे को अलग-अलग करने के लिए दो से भले तीन अभियान कार्य शुरू किया जा रहा है, इसमें लोगों को समझाइश दी जा रही है कि अपने घर से निकलने वाले कचरे को तीन अलग-अलग डस्टबिन में अलग-अलग रखें. लोग गीले कचरे से जैविक खाद का निर्माण करें और प्लास्टिक की बाल्टी सहित गमले का घर पर ही उपयोग करें स्वास्थ्य अधिकारी सुनील तिवारी द्वारा बताया गया कि वार्डों में नगर पालिका के द्वारा स्वछता टीम लगाई गई हैं, जो लोगों को कचरे के पृथक्करण के बारे में जागरूक कर रहे हैं

तीन तरह के डस्टबिन रखने की अपील

यह तीन तरह के डस्टबिन रखने की बात नगर पालिका कर रहा है, जिसमें हरे डस्टबिन में गीला कचरा पेड़ पौधों के पत्ते सब्जी का कचरा बचा हुआ खाना नीले डस्टबिन में, सूखा कचरा पॉलिथीन, कागज, प्लास्टिक, गत्ता, पैकिंग पॉलीथिन आदि, काले डस्टबिन में घरेलू हानिकारक कचरा कांच, ट्यूब लाइट, कंक्रीट, ब्लैड, बैटरी बचे हुए पेंट के डिब्बे आदि डालें. कोरोना काल देखते हुए नगर पालिका द्वारा संक्रमित कचरे को निपटान के लिए अलग व्यवस्था की गई है.

होशंगाबाद। स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 की तैयारी के लिए नगर पालिका तरह-तरह से एक्सपेरिमेंट कर रही है. अब दो से भले तीन बेहतर से भी बेहतरीन कचरे का पृथक्करण कार्य के लिए दो से भले तीन अभियान पर कार्य किया जा रहा है. इसमें नगर वासियों को समझाइश दी जा रही है कि अपने घर से निकलने वाले कचरे को तीन तीन डस्टबिन मैं अलग अलग रखें.

do se bhale teen dustbin campaign Hoshangabad
सर्वेक्षण-2021 की तैयारी

नगर पालिका सीएमओ ने बताया कि कचरे को अलग-अलग करने के लिए दो से भले तीन अभियान कार्य शुरू किया जा रहा है, इसमें लोगों को समझाइश दी जा रही है कि अपने घर से निकलने वाले कचरे को तीन अलग-अलग डस्टबिन में अलग-अलग रखें. लोग गीले कचरे से जैविक खाद का निर्माण करें और प्लास्टिक की बाल्टी सहित गमले का घर पर ही उपयोग करें स्वास्थ्य अधिकारी सुनील तिवारी द्वारा बताया गया कि वार्डों में नगर पालिका के द्वारा स्वछता टीम लगाई गई हैं, जो लोगों को कचरे के पृथक्करण के बारे में जागरूक कर रहे हैं

तीन तरह के डस्टबिन रखने की अपील

यह तीन तरह के डस्टबिन रखने की बात नगर पालिका कर रहा है, जिसमें हरे डस्टबिन में गीला कचरा पेड़ पौधों के पत्ते सब्जी का कचरा बचा हुआ खाना नीले डस्टबिन में, सूखा कचरा पॉलिथीन, कागज, प्लास्टिक, गत्ता, पैकिंग पॉलीथिन आदि, काले डस्टबिन में घरेलू हानिकारक कचरा कांच, ट्यूब लाइट, कंक्रीट, ब्लैड, बैटरी बचे हुए पेंट के डिब्बे आदि डालें. कोरोना काल देखते हुए नगर पालिका द्वारा संक्रमित कचरे को निपटान के लिए अलग व्यवस्था की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.