ETV Bharat / state

जिला अस्पताल की अव्यवस्थाओं में सुधार के लिए कलेक्टर ने दिए निर्देश - होशंगाबाद में ऑक्सीजन किल्लत

होशंगाबाद में जिला कलेक्टर ने कोरोना संक्रमित मरीजों को उपचार के लिए जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश दिए.

District hospital
जिला चिकित्सालय
author img

By

Published : Apr 27, 2021, 5:17 PM IST

होशंगाबाद। कोरोना संक्रमित मरीजों को उपचार मिले, इसके लिए जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश कलेक्टर धनंजय सिंह ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय को दिए हैं. कलेक्टर ने डीसीएचसी कोरोना स्वास्थ्य केंद्र में ऑक्सीजन बेड एवं बिना ऑक्सीजन बेड में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजों की तीनों शिफ्टों में चिकित्सकों द्वारा मॉनिटरिंग किए जाने के निर्देश दिए. डीसीएचसी में प्रत्येक बेड पर भर्ती मरीजों के ऑक्सीजन लेवल ,बीपी, टेंपरेचर आदि का लेखा-जोखा रखने को भी कहा गया है.

जिला चिकित्सालय का कलेक्टर ने किया निरीक्षण.

कोविड आईसीयू की व्यवस्था करें
कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय को कोविड उपचार के लिए जरूरी कोविड आईसीयू को सक्रिय करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि कोविड आईसीयू में उपचार की समुचित व्यवस्था की जाए.

होम आइसोलेट मरीजों की हो सघन मॉनिटरिंग
डिस्ट्रिक्ट कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर प्रभारी शैलेंद्र शुक्ला ने होम आइसोलेट मरीजों की सघन मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए. मरीजों से दिन में दो बार वीडियो कॉलिंग के माध्यम से चर्चा कर उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी लें. शैलेंद्र शुक्ला ने बताया कि डीसीएचसी के माध्यम से नियमित शासकीय एवं निजी स्वास्थ्य संस्थाओं में भर्ती मरीजों से वीडियो कॉलिंग के माध्यम से चर्चा की जा रही हैं.

बेड शिफ्टिंग कार्य में तेजी के दिये निर्देश
कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय का भ्रमण कर बेड्स की उपलब्धता की जानकारी ली. कलेक्टर ने सीएसआर के तहत जिला चिकित्सालय को प्राप्त बेड्स की शिफ्टिंग की कार्रवाई तेजी से करने के निर्देश सिविल सर्जन को दिए. कलेक्टर ने कहा कि जिला अस्पताल में युद्ध स्तर पर साफ सफाई कार्य किए जाएं. उन्होंने सोडियम हाइपोक्लोराइट एवं ब्लीचिंग पाउडर का नियमित छिड़काव किए जाने के निर्देश मुख्य नगरपालिका अधिकारी को दिए.

जिला आयुष विंग का किया निरीक्षण
जिला आयुष विंग का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखाकर आयुष अधिकारी डॉ. शैलेंद्र आर्य ने बताया कि आयुष विभाग द्वारा कोरोना के बचाव एवं नियंत्रण हेतु वैकल्पिक उपचार के रूप में आयुष औषधि त्रिकटु काढ़ा एवं आर्सेनिक एल्बम-30 का शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में वितरण किया जा रहा है.

चार दिन के योद्धाओं को CM का सलाम, 'हवा' बनाने के लिए दिन-रात किया काम

वैक्सिनेशन कार्य में तेजी के निर्देश
जिला चिकित्सालय में स्थित वैक्सीन केंद्रों का निरीक्षण कर केंद्र पर बैठने के लिए छांव की पर्याप्त व्यवस्था की जाए. चिकित्सालय एवं वैक्सीन केंद्रों पर कोरोना गाइडलाइन का गंभीरता से पालन करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जिले में कोविड वैक्सिनेशन कार्य में और अधिक तेजी लाएं. ज्यादा से ज्यादा वैक्सिनेशन सत्रों का आयोजन करें, ताकि शत प्रतिशत पात्रजन लाभान्वित हो सकें. निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर दिनेश कौशल, सिविल सर्जन डॉक्टर दिनेश डेहलवार, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर नलिनी गौड, एसडीएम आदित्य रिछारिया, मुख्य नगरपालिका अधिकारी सुश्री माधुरी शर्मा सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे.

होशंगाबाद। कोरोना संक्रमित मरीजों को उपचार मिले, इसके लिए जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश कलेक्टर धनंजय सिंह ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय को दिए हैं. कलेक्टर ने डीसीएचसी कोरोना स्वास्थ्य केंद्र में ऑक्सीजन बेड एवं बिना ऑक्सीजन बेड में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजों की तीनों शिफ्टों में चिकित्सकों द्वारा मॉनिटरिंग किए जाने के निर्देश दिए. डीसीएचसी में प्रत्येक बेड पर भर्ती मरीजों के ऑक्सीजन लेवल ,बीपी, टेंपरेचर आदि का लेखा-जोखा रखने को भी कहा गया है.

जिला चिकित्सालय का कलेक्टर ने किया निरीक्षण.

कोविड आईसीयू की व्यवस्था करें
कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय को कोविड उपचार के लिए जरूरी कोविड आईसीयू को सक्रिय करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि कोविड आईसीयू में उपचार की समुचित व्यवस्था की जाए.

होम आइसोलेट मरीजों की हो सघन मॉनिटरिंग
डिस्ट्रिक्ट कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर प्रभारी शैलेंद्र शुक्ला ने होम आइसोलेट मरीजों की सघन मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए. मरीजों से दिन में दो बार वीडियो कॉलिंग के माध्यम से चर्चा कर उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी लें. शैलेंद्र शुक्ला ने बताया कि डीसीएचसी के माध्यम से नियमित शासकीय एवं निजी स्वास्थ्य संस्थाओं में भर्ती मरीजों से वीडियो कॉलिंग के माध्यम से चर्चा की जा रही हैं.

बेड शिफ्टिंग कार्य में तेजी के दिये निर्देश
कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय का भ्रमण कर बेड्स की उपलब्धता की जानकारी ली. कलेक्टर ने सीएसआर के तहत जिला चिकित्सालय को प्राप्त बेड्स की शिफ्टिंग की कार्रवाई तेजी से करने के निर्देश सिविल सर्जन को दिए. कलेक्टर ने कहा कि जिला अस्पताल में युद्ध स्तर पर साफ सफाई कार्य किए जाएं. उन्होंने सोडियम हाइपोक्लोराइट एवं ब्लीचिंग पाउडर का नियमित छिड़काव किए जाने के निर्देश मुख्य नगरपालिका अधिकारी को दिए.

जिला आयुष विंग का किया निरीक्षण
जिला आयुष विंग का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखाकर आयुष अधिकारी डॉ. शैलेंद्र आर्य ने बताया कि आयुष विभाग द्वारा कोरोना के बचाव एवं नियंत्रण हेतु वैकल्पिक उपचार के रूप में आयुष औषधि त्रिकटु काढ़ा एवं आर्सेनिक एल्बम-30 का शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में वितरण किया जा रहा है.

चार दिन के योद्धाओं को CM का सलाम, 'हवा' बनाने के लिए दिन-रात किया काम

वैक्सिनेशन कार्य में तेजी के निर्देश
जिला चिकित्सालय में स्थित वैक्सीन केंद्रों का निरीक्षण कर केंद्र पर बैठने के लिए छांव की पर्याप्त व्यवस्था की जाए. चिकित्सालय एवं वैक्सीन केंद्रों पर कोरोना गाइडलाइन का गंभीरता से पालन करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जिले में कोविड वैक्सिनेशन कार्य में और अधिक तेजी लाएं. ज्यादा से ज्यादा वैक्सिनेशन सत्रों का आयोजन करें, ताकि शत प्रतिशत पात्रजन लाभान्वित हो सकें. निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर दिनेश कौशल, सिविल सर्जन डॉक्टर दिनेश डेहलवार, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर नलिनी गौड, एसडीएम आदित्य रिछारिया, मुख्य नगरपालिका अधिकारी सुश्री माधुरी शर्मा सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.