होशंगाबाद। सिवनी मालवा में आवारा पशुओं की संख्या बढ़ने से होशंगाबाद-हरदा मार्ग में अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं. इस समस्या को लेकर हिन्दू सेना ने सिवनी-मालवा के अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर गौशाला के प्रबंध कराने की मांग की है. मांग पूरी नहीं होने पर पशुओं के साथ नगर पालिका का घेराव करने की चेतावनी भी दी.
पशु मालिकों के द्वारा गौवंश का उपयोग कर उन्हें सड़कों पर छोड़ दिया जाता है. जिससे भारी संख्या में गौवंश होशंगाबाद-हरदा मुख्य मार्ग पर अक्सर जमा हो जाते हैं. गौवंश की भारी वाहनों की चपेट में आने से दुर्घटनाएं भी होती रहती हैं लेकिन प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है.
हिन्दू सेना के नगर अध्यक्ष योगेश राठौर ने मांग की है कि सड़क पर बैठे पशुओं के लिए गौशाला का प्रबंध कराया जाए. साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर दो दिन के अन्दर प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठाता है तो हिन्दू सेना कार्यकर्ताओं के द्वारा नगर में सड़कों पर बैठे समस्त गौवंश को इकट्ठा कर नगर पालिका का घेराव किया जाएगा.