ETV Bharat / state

उच्च शिक्षा मंत्री ने MCU के भवन का किया लोकार्पण - डॉ. मोहन यादव

गुरूवार को जिले के बाबई में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने माखनलाल चतुर्वेदी कॉलेज भवन का लोकार्पण किया. इसके मौक पर मंत्री ने विद्यार्थियों को संबोधित भी किया.

Minister of Higher Education
उच्च शिक्षा मंत्री
author img

By

Published : Jan 29, 2021, 1:54 AM IST

होशंगाबाद। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरूवार को जिले के बाबई में माखनलाल चतुर्वेदी शासकीय महाविद्यालय में 3 करोड़ 53 लाख की लागत से 1,688 वर्ग मीटर में बने नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया. विद्यार्थियों व जनसमूह को संबोधित करते हुए मंत्री कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा को रोजगारोन्मुखी बनाने पर विशेष बल दिया जा रहा है. जिससे हमारी युवा पीढ़ी को ना केवल विभिन्न सेक्टर्स में रोजगार के सुनहरे अवसर उपलब्ध हो सकें, बल्कि वे स्वरोजगार भी स्थापित कर सकें.

मंत्री डॉ. यादव ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के द्वारा वर्तमान परिपेक्ष्य में देश के विकास व युवाओं की उन्नति के लिए कारगर नई शिक्षा नीति प्रारंभ की गई है. वर्तमान शिक्षा नीति के माध्यम से अब युवा वर्ग रोजगार, स्वरोजगार, शोध व अन्य विभिन्न क्षेत्रों में पूरे आत्मविश्वास से आगे बढ़ पाएंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश में विभिन्न क्षेत्रों के आर्थिक पर्यावरण परिवेश के अनुसार बच्चों को शिक्षा मिले इस पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा. मंत्री डॉ यादव ने आश्वस्त करते हुए कहा कि जिले के सभी महाविद्यालयों में आगामी 5 वर्षों में सभी विषयों पर आधारित कोर्स संचालित किए जाएंगे तथा युवाओं को रोजगार व अच्छे प्लेसमेंट प्राप्त हो सके इस पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा.

कार्यक्रम में विधायक सीतासरन शर्मा ने कहा कि महाविद्यालय में नवीन शासकीय भवन निर्माण के माध्यम से मिली सुविधा का निश्चित ही हमारे विद्यार्थी भरपूर लाभ प्राप्त कर सकेंगे. जो उनकी शिक्षा सहित हर क्षेत्र में उन्नति में सहायक होगा. उन्होंने इस अवसर पर विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी. इस दौरान कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.

होशंगाबाद। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरूवार को जिले के बाबई में माखनलाल चतुर्वेदी शासकीय महाविद्यालय में 3 करोड़ 53 लाख की लागत से 1,688 वर्ग मीटर में बने नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया. विद्यार्थियों व जनसमूह को संबोधित करते हुए मंत्री कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा को रोजगारोन्मुखी बनाने पर विशेष बल दिया जा रहा है. जिससे हमारी युवा पीढ़ी को ना केवल विभिन्न सेक्टर्स में रोजगार के सुनहरे अवसर उपलब्ध हो सकें, बल्कि वे स्वरोजगार भी स्थापित कर सकें.

मंत्री डॉ. यादव ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के द्वारा वर्तमान परिपेक्ष्य में देश के विकास व युवाओं की उन्नति के लिए कारगर नई शिक्षा नीति प्रारंभ की गई है. वर्तमान शिक्षा नीति के माध्यम से अब युवा वर्ग रोजगार, स्वरोजगार, शोध व अन्य विभिन्न क्षेत्रों में पूरे आत्मविश्वास से आगे बढ़ पाएंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश में विभिन्न क्षेत्रों के आर्थिक पर्यावरण परिवेश के अनुसार बच्चों को शिक्षा मिले इस पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा. मंत्री डॉ यादव ने आश्वस्त करते हुए कहा कि जिले के सभी महाविद्यालयों में आगामी 5 वर्षों में सभी विषयों पर आधारित कोर्स संचालित किए जाएंगे तथा युवाओं को रोजगार व अच्छे प्लेसमेंट प्राप्त हो सके इस पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा.

कार्यक्रम में विधायक सीतासरन शर्मा ने कहा कि महाविद्यालय में नवीन शासकीय भवन निर्माण के माध्यम से मिली सुविधा का निश्चित ही हमारे विद्यार्थी भरपूर लाभ प्राप्त कर सकेंगे. जो उनकी शिक्षा सहित हर क्षेत्र में उन्नति में सहायक होगा. उन्होंने इस अवसर पर विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी. इस दौरान कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.