होशंगाबाद। मौसम विभाग ने गुरुवार को होशंगाबाद संभाग में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. रात 8 बजे से ही लगातार तेज बारिश का दौर जारी है. मध्यप्रदेश में दक्षिण पश्चिम मानसून की एंट्री के बाद से झमाझम बारिश का दौर शुरू हुआ है. अगले 24 घंटे भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.
मौसम विभाग का कहना है कि, वर्तमान में विदर्भ और आसपास एक ऊपरी हवा का चक्रवात बना हुआ है, इसके पहले भी राजस्थान से बांग्लादेश तक द्रोणिका लाइन बनी हुई है, इन दो सिस्टम के कारण मध्य प्रदेश के होशंगाबाद संभाग और भोपाल संभाग में बड़े पैमाने पर नमी आ रही है. इससे होशंगाबाद के साथ-साथ आस पास के कई स्थानों पर रुक- रुक कर बौछारें पड़ने का सिलसिला बना हुआ है.19 जून से बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने जा रहा है, 20 जून से मौसम विभाग ने भारी बारिश की संभावना जताई है. इस बार 4 दिन पहले मानसून ने होशंगाबाद संभाग में दस्तक दे दी है.