होशंगाबाद। जिले में हो रही लगातार बारिश के चलते इटारसी के नदी-नाले उफान पर हैं, जिसके चलते कई इलाकों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है. जबकि निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है, कई घरों में बारिश का पानी भर गया है. इटारसी के जीआरपी थाने में भी बारिश का पानी भर गया है.
इटारसी की मेहरा गांव, सोना सांवरी, तरोंदा सहित सभी छोटी-बड़ी नदियां उफान पर हैं. इसके बावजूद लोग जान हथेली पर रखकर नदी-नाले पार कर रहे हैं. ग्रामीण इलाकों में सड़कें जलमग्न होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
जिलें मे भारी बारिश के चलते प्रशासन भी अलर्ट पर है, निचले इलाकों में निगरानी की जा रही है. इटारसी शहर के हालात बिगड़ते जा रहे हैं. जहां बारिश ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है.