होशंगाबाद। प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर सभी चिंतित हैं, ऐसे में जब तक इसकी दवा नहीं खोज ली जाती, तब तक इससे बचना और रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ाना ही एक मात्र उपाए है, ऐसे में सरकार सभी को ये विशेष काढ़ा पिलवा रही है. ये आयुर्वेदिक काढ़ा पीने से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ रही है, कई बीमारीयों में भी फायदा भी हो रहा है. ये स्वास्थ्यवर्धक काढ़ा होशंगाबाद जिले की सिवनी मालवा तहसील में भी आयुर्वेद चिकित्सक तैयार कर, गांव-गांव जाकर ग्रामीणों को पिला रहे हैं.
आयुर्वेद चिकित्सक डॉ विमला गढ़वाल ने बताया कि, ये काढ़ा त्रिकुट पाउडर मतलब सौठ, मरिच और पिपलि को मिलाकर बनाया जाता है. इसे और अधिक असरकारक बनाने के लिए तुलसी की पत्तियों को भी मिलाया जा सकता है. इसे बनाने के लिए एक लीटर पानी में 1 चम्मच त्रिकुट पाउडर मिलाकर, धीमी आंच पर तब तक उबाला जाता है. जब तक कि पानी आधा लीटर न हो जाए, फिर उसे छान कर पी लीजिए.