होशंगाबाद। शहर में लगातार हो रही बारिश के चलते दूसरे दिन भी तवा डैम के 11 गेट और 7-7 फुटबॉल खोले गए. जिसकी वजह से तवा डैम से करीब एक लाख 30 हजार क्यूसिक पानी नर्मदा नदी में छोड़ा गया. जानकारी के मुताबिक भारी बारिश को देखते हुए डैम के 11 गेट आगे भी खुले रहेंगे.
तवा डैम के खुले गेट का नजारा देखने पहुंच रहे पर्यटक, जाम में फंसे सैकड़ों लोग
होशंगाबाद जिले में मूसलाधार बारिश से क्षेत्र के तवा डैम के 11 गेट खुले होने की वजह से सैकड़ों पर्यटक तवा डैम पहुंचकर बैंगब्रस का नजारा देख रहे हैं. जिससे रोड पर लंबा जाम लग गया है.
तवा डैम के खुले गेट का नजारा देखने पहुंच रहे पर्यटक, जाम में फंसे सैकड़ों लोग
होशंगाबाद। शहर में लगातार हो रही बारिश के चलते दूसरे दिन भी तवा डैम के 11 गेट और 7-7 फुटबॉल खोले गए. जिसकी वजह से तवा डैम से करीब एक लाख 30 हजार क्यूसिक पानी नर्मदा नदी में छोड़ा गया. जानकारी के मुताबिक भारी बारिश को देखते हुए डैम के 11 गेट आगे भी खुले रहेंगे.
Intro:होशंगाबाद जिले की इटारसी तहसील में तवा डैम के दूसरे दिन भी 11 गेट 7-7 फुटबॉल खोलें रहे जिसकी वजह से तवा डैम से करीब एक लाख 30,000 क्यूसिक पानी नर्मदा नदी में छोड़ा गया।Body:आज भी खुले हैं तवा डेम के 11 गेट
1 लाख 30 हजार क्यूसिक पानी नर्मदा में छोड़ा जा रहा है
इटारसी। लगातार बारिश के चलते 2 दिन से तवाडेम खुले हुए हैं लगातार बारिश के चलते आज भी डेम के 11 गेट 7 -7 फीट पर खोल दिए गए हैं । डेम से 1 लाख 30 हजार क्यूसिक पानी नर्मदा नदी में छोड़ा जा रहा है। तवा डैम खुले होने के बाद आज रविवार को सैकड़ों पर्यटक तवा डैम पहुंचे इस दौरान वाहनों की लंबी कतार लग जाने से तवा डेम रोड पर लंबा जाम लग गया।Conclusion:डेम के पानी छोड़े जाने के बाद नर्मदा नदी खतरे के निशान के चार पांच फीट नीचे से बह रही है । 2 दिन से लगातार डैम के गेट खोले होने से सैकड़ों पर्यटक तवा डैम पहुंचकर इस बैंगब्रस का नजारा देख रहे हैं। भारी बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। तवा डैम का वाटर लेवल 1163 पॉइंट 80 फीट पहुंच गया है। डेम में बढ़ते जलस्तर को देखते हुए सभी 11 गेटों को खोल दिया गया है।
1 लाख 30 हजार क्यूसिक पानी नर्मदा में छोड़ा जा रहा है
इटारसी। लगातार बारिश के चलते 2 दिन से तवाडेम खुले हुए हैं लगातार बारिश के चलते आज भी डेम के 11 गेट 7 -7 फीट पर खोल दिए गए हैं । डेम से 1 लाख 30 हजार क्यूसिक पानी नर्मदा नदी में छोड़ा जा रहा है। तवा डैम खुले होने के बाद आज रविवार को सैकड़ों पर्यटक तवा डैम पहुंचे इस दौरान वाहनों की लंबी कतार लग जाने से तवा डेम रोड पर लंबा जाम लग गया।Conclusion:डेम के पानी छोड़े जाने के बाद नर्मदा नदी खतरे के निशान के चार पांच फीट नीचे से बह रही है । 2 दिन से लगातार डैम के गेट खोले होने से सैकड़ों पर्यटक तवा डैम पहुंचकर इस बैंगब्रस का नजारा देख रहे हैं। भारी बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। तवा डैम का वाटर लेवल 1163 पॉइंट 80 फीट पहुंच गया है। डेम में बढ़ते जलस्तर को देखते हुए सभी 11 गेटों को खोल दिया गया है।