नर्मदापुरम। जिले की सिवनी मालवा पहुंचे कांग्रेस नेता तथा पूर्व सांसद रामेश्वर नीखरा ने स्थानीय रेस्ट हाउस में कांग्रेस नेताओ से चर्चा की. वहीं जातिगत जनगणना को लेकर नीखरा ने कहा कि इससे देश को फायदा ही होगा. कांग्रेस ने हमेशा खुद की कुर्बानी देकर देश को जीवित किया है. आगे पीछे इसका फायदा सबको मिलता है. जातिगत जनगणना होगी तो उसके आधार पर सभी पार्टी उनको टिकट देंगी. हम भी देंगे. इससे कोई नुकसान नहीं होगा. देश में जिसकी जितनी आबादी, उतना हक मिलना चाहिए.
बीजेपी गलतफहमी में है : वहीं सांसद एवं मंत्रियों को टिकट देने के सवाल पर नीखरा ने कहा कि ये अपनी-अपनी नजर है. मेरी दृष्टि में भाजपा को जो बेस्ट लगा, उन्होंने किया और कुछ घबराहट में भी कर रहे हैं. सरकार बनानी है तो किसी को भी लड़ा दिया जाए, ये सब समझने में वो पूरी तरह से फ़ैल हो रहे हैं. पिछली बार लोकसभा में सांसद जीत गया, उस समय परिस्थिति अलग थी तो विधानसभा में भी वो जीत जाएं, जरूरी तो नहीं है. दरअसल, बीजेपी को लगता है सांसद उतारकर जितनी विधानसभा सीटें बचा लें तो बड़ी बात है लेकिन ये सांसद भी नहीं जीत पाएंगे.
ये खबरें भी पढ़ें... |
टिकाऊ को मिलेगा टिकट : वहीं कांग्रेस में टिकट वितरण को लेकर उन्होंने कहा कि इस चुनाव में टेस्ट करके ही कमलनाथ एवं दिल्ली के लोग टिकट देंगे. बिकाऊ लोगों को टिकट नहीं दी जाएगी, टिकाऊ को ही दी जाएगी. स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक भी कल हुई है, उसमे क्या हुआ है उसकी जानकारी अभी मुझे नहीं है. जल्द ही कांग्रेस अपने प्रत्याशियों की टिकट घोषित करेगी. कांग्रेस इस विधानसभा चुनाव में 150 से ज्यादा सीट लेकर आएगी. क्यों बीजेपी सरकार से लोग तंग आ गए हैं. अब जनता बदलाव चाहती है.