होशंगाबाद। सिवनी-मालवा तहसील क्षेत्र के डंगर बाड़ी घाट पर वन विभाग के दो सुरक्षाकर्मी पानी की तेज धारा में बह गये, किशोरी और रामदीन जंगल से लौटते समय गंजाल नदी पार कर रहे थे, तभी पानी के तेज बहाव में दोनों बह गए. जिनमें से किशोरी तो बच गया, लेकिन रामदीन की तलाश अब भी जारी है.
नदी के बहाव में बह गया वन विभाग का सुरक्षाकर्मी, तलाश जारी - सिवनी-मालवा
सिवनी में बाड़ी घाट पर वन विभाग के दो सुरक्षाकर्मी गंजाल नदी के तेज बहाव में बह गए. जिनमें से एक बच गया, जबकि दूसरे की तलाश जारी है.
नदी के बहाव में बह गया वन विभाग का सुरक्षाकर्मी
होशंगाबाद। सिवनी-मालवा तहसील क्षेत्र के डंगर बाड़ी घाट पर वन विभाग के दो सुरक्षाकर्मी पानी की तेज धारा में बह गये, किशोरी और रामदीन जंगल से लौटते समय गंजाल नदी पार कर रहे थे, तभी पानी के तेज बहाव में दोनों बह गए. जिनमें से किशोरी तो बच गया, लेकिन रामदीन की तलाश अब भी जारी है.
Intro:होशंगाबाद जिले की सिवनी मालवा तहसील स्थित डंगर बाड़ी घाट पर दो वन विभाग के सुरक्षा श्रमिक जंगल से वापस खाना खाने लौटते समय गंजाल नदी के तेज बहाव मैं बह गए। जिसमे से एक सुरक्षा श्रमिक किशोरी की पकड़ाई में डूबते समय पेड़ पौधों की जड़े आने के चलते वह बच गया। वही दूसरा सुरक्षा श्रमिक रामदीन बह गया। जिसकी तलाश वन विभाग के अमले सहित ग्रामीण कर रहे है।Body:आपको बता दे कि दोनों वन विभाग के श्रमिक जंगल से वापस रविवार दोपहर लगभग 12 बजे वापस खाना खाने लौट रहे थे। तभी दोनों तेज बहाव मैं बह गए थे जिनमें से किशोरी जहाँ बच गया वही रामदीन की तलाश की जा रही है। प्रत्यक्षदर्शी किशोरी ने बताया की नदी से निकलने के बाद मेरे द्वारा वन विभाग सूचना दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची टीम के द्वारा तलाश की जा रही है परन्तु अभी तक रामदीन का कोई पता नहीं चल सका है।Conclusion:वन विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार अभी तक जहाँ से वन श्रमिक बहा है वहाँ से 8 किलोमीटर तक सर्चिंग की जा चुकी है लेकिन श्रमिक रामदीन नही मिला है टीम के द्वारा सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है।
बाइट-किशोरी सुरक्षा श्रमिक (प्रत्यक्षदर्शी)
बाइट-बी.एल. अहिरवार डिप्टी रेंजर वन परिक्षेत्र सिवनी मालवा
बाइट-किशोरी सुरक्षा श्रमिक (प्रत्यक्षदर्शी)
बाइट-बी.एल. अहिरवार डिप्टी रेंजर वन परिक्षेत्र सिवनी मालवा