होशंगाबाद। सिवनी मालवा तहसील के बानापुरा में एक मरीज कोरोना पॉजिटिव मिला है, स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 10 जुलाई को उसकी तबीयत खराब होने के बाद सिवनी मालवा के एक चिकित्सक के यहां इलाज कराने पहुंचा था, इलाज के बाद अपने घर वापस आ गया था, चार दिन बाद फिर उसकी तबीयत ज्यादा खराब हुई तो उसे होशंगाबाद के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, लेकिन जब हालत वहां भी नहीं सुधरी तो भोपाल के चिरायु अस्तपाल में भर्ती कराया गया, जहां कोविड 19 का सैंपल लिया गया. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसका इलाज चल रहा है.
डॉक्टर कांति बाथम बीएमओ ने बताया की मरीज के कोरोना संक्रमित होने के बाद से उसके परिवार की थर्मल स्क्रीनिंग की गई, थर्मल स्क्रीनिंग में परिवार के कुछ सदस्यों का टेंप्रेचर ज्यादा पाया गया, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों ने परिवार के लोगों का सैंपल लिया. मरीज 20 जून को पूरे परिवार के साथ इटारसी में अपने रिश्तेदार के यहां शादी में शामिल होने गया था. स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन अब उसकी ट्रवेल हिस्ट्री खंगालने में जुटा है.