होशंगाबाद। जिले की इटारसी तहसील में गुरुवार रात अचानक आग लग गई. जिससे दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया. दुकान संचालक की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम और ग्रामीणों ने मिलकर आग पर काबू पाया. दुकान संचालक के मुताबिक करीब 2 लाख का सामान जल गया है.
दरअसल, होशंगाबाद जिले के इटारसी तहसील स्थित श्रीराम लॉज के पास गोली बिस्कुट की दुकान में अचानक आग लग गई . दुकानदार ने दुकान से धुआं और आग की लपटों को देखा और आनन-फानन में फायर ब्रिगेड को फोन कर घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड और ग्रामीणों ने मिलकर कड़ी मशक्कत के बाद दुकान के आग पर काबू पाया.
दुकान संचालक की मानें तो आगजनी में करीब 2 लाख रुपए का सामान जलकर खाक हो गया. दुकान में किराने का सामान रखा हुआ था.हालांकि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है और अभी तक आग लगने के कारणों का भी पता नहीं चल सका है.