ETV Bharat / state

एक्सपायरी डेट का सामान बेचने वाले दो दुकानदारों पर एफआईआर - hoshangabad

एक्सपायरी डेट की खाद्य सामग्री बेचने और रखने के मामले में दो दुकानदारों पर खाद्य औषधीय विभाग ने कार्रवाई की .

3 trolley food expire material has been seized.
3 ट्रॉली खाद्य एक्सपायर सामग्री की गई जब्त.
author img

By

Published : Feb 7, 2021, 1:38 AM IST

होशंगाबाद। जिला खाद्य औषधीय विभाग ने इटारसी के दो दुकान संचालको के खिलाफ एक्सपायरी डेट की खाद्य सामग्री बेचने और रखने का मामला दर्ज किया है. इटारसी टीआई ने बताया कि जनता बेकरी के संचालक संजय मोटवानी, कमल स्वीट्स के महेश कुमार लालवानी के खिलाफ जिला खाद औषधीय अधिकारी ने एफआईआर दर्ज कराई है. बता दे दो दिन पहले ही एसडीएम के नेतृत्व में जिला खाद्य अधिकारी, नगरपालिका अधिकारी, पुलिस की संयुक्त टीम ने दोनों प्रतिष्ठान पर जांच की थी. जांच में भारी मात्रा में एक्सपायरी डेट की सामग्री जब्त कर नष्ट की गई.

3 ट्रॉली खाद्य एक्सपायर सामग्री की गई जब्त.


वहीं दुकानों से लिये सेम्पलिंग की रिपोर्ट आने के बाद धारा बढाई जा सकती. एक्सपायरी सामान में केक, बिस्किट, कुरकुरे, लड्डू सहित अन्य ज्यादा बिकने वाली सामग्री शामील हैं. साथ ही होशंगाबाद में भी जिला प्रशासन की टीम ने कार्रवाई की. जहां एसडीएम इटारसी मदन रघुवंशी के नेतृत्व में राजस्व, नगरपालिका और खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा इटारसी के विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों पर छापामार कार्रवाई की गई. जांच टीम ने साल 2011 से लेकर 2019 तक की एक्सपायरी डेट कि 3 ट्रॉली खाद्य सामग्री जब्त की हैं.

होशंगाबाद। जिला खाद्य औषधीय विभाग ने इटारसी के दो दुकान संचालको के खिलाफ एक्सपायरी डेट की खाद्य सामग्री बेचने और रखने का मामला दर्ज किया है. इटारसी टीआई ने बताया कि जनता बेकरी के संचालक संजय मोटवानी, कमल स्वीट्स के महेश कुमार लालवानी के खिलाफ जिला खाद औषधीय अधिकारी ने एफआईआर दर्ज कराई है. बता दे दो दिन पहले ही एसडीएम के नेतृत्व में जिला खाद्य अधिकारी, नगरपालिका अधिकारी, पुलिस की संयुक्त टीम ने दोनों प्रतिष्ठान पर जांच की थी. जांच में भारी मात्रा में एक्सपायरी डेट की सामग्री जब्त कर नष्ट की गई.

3 ट्रॉली खाद्य एक्सपायर सामग्री की गई जब्त.


वहीं दुकानों से लिये सेम्पलिंग की रिपोर्ट आने के बाद धारा बढाई जा सकती. एक्सपायरी सामान में केक, बिस्किट, कुरकुरे, लड्डू सहित अन्य ज्यादा बिकने वाली सामग्री शामील हैं. साथ ही होशंगाबाद में भी जिला प्रशासन की टीम ने कार्रवाई की. जहां एसडीएम इटारसी मदन रघुवंशी के नेतृत्व में राजस्व, नगरपालिका और खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा इटारसी के विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों पर छापामार कार्रवाई की गई. जांच टीम ने साल 2011 से लेकर 2019 तक की एक्सपायरी डेट कि 3 ट्रॉली खाद्य सामग्री जब्त की हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.