होशंगाबाद/बैतूल। महाराष्ट्र की किसान संघर्ष यात्रा आज इटारसी पहुंची. जहां इटारसी के जयस्तंभ चौक पर एक आमसभा को संबोधित किया गया. इस दौरान किसान नेता अरुण बनकर ने पीएम मोदी पर निशाना साधा. वहीं बैतुल के मुलताई में भी किसान यात्रा का आयोजन किया गया, जहां बैतूल महाराष्ट्र राज्य किसान महासभा के सचिव अरुण बनकर ने पीएम मोदी पर अर्मयादित टिप्पणी की.
यात्रा में महाराष्ट्र से इटारसी आये महाराष्ट्र राज्य किसान के सेक्रेटरी अरूण बनकर ने आरोप लगाया कि ये तीनों कृषि कानून देश की 80% जनता को बर्बाद कर देगी. वहीं ऑल इंडिया किसान सभा के ज्वाइन सेक्रेटरी व महाराष्ट्र राज्य किसान सभा के जनरल सेक्रेटरी नामदेव गावड़े कृषि कानून को काला कानून बताया है.
अरुण बनकर ने किसानों पर गोली चलने को लेकर पीएम मोदी पर अर्मयादित टिप्पणी की. किसान आंदोलन को समर्थन देने दिल्ली जाते हुए किसान नेताओं ने बैतुल के मुलताई में किसान स्तंभ पर एक सभा भी की. उन्होंने मुलताई गोली कांड में मृत हुए किसानों को श्रद्धांजलि भी दी.