ETV Bharat / state

किसान संघर्ष यात्रा में अरुण बनकर ने PM मोदी पर की अर्मयादित टिप्पणी

बैतूल और होशंगाबाद में हुई किसान संघर्ष यात्रा में किसान नेता अरुण बनकर ने पीएम मोदी और आरएसएस पर अर्मयादित टिप्पणी की.

Arun Banakar
अरुण बनकर
author img

By

Published : Jan 4, 2021, 8:06 PM IST

होशंगाबाद/बैतूल। महाराष्ट्र की किसान संघर्ष यात्रा आज इटारसी पहुंची. जहां इटारसी के जयस्तंभ चौक पर एक आमसभा को संबोधित किया गया. इस दौरान किसान नेता अरुण बनकर ने पीएम मोदी पर निशाना साधा. वहीं बैतुल के मुलताई में भी किसान यात्रा का आयोजन किया गया, जहां बैतूल महाराष्ट्र राज्य किसान महासभा के सचिव अरुण बनकर ने पीएम मोदी पर अर्मयादित टिप्पणी की.

Farmer leader Arun Banakar made a pompous comment on PM Modi
किसान यात्रा

यात्रा में महाराष्ट्र से इटारसी आये महाराष्ट्र राज्य किसान के सेक्रेटरी अरूण बनकर ने आरोप लगाया कि ये तीनों कृषि कानून देश की 80% जनता को बर्बाद कर देगी. वहीं ऑल इंडिया किसान सभा के ज्वाइन सेक्रेटरी व महाराष्ट्र राज्य किसान सभा के जनरल सेक्रेटरी नामदेव गावड़े कृषि कानून को काला कानून बताया है.

अरुण बनकर ने किसानों पर गोली चलने को लेकर पीएम मोदी पर अर्मयादित टिप्पणी की. किसान आंदोलन को समर्थन देने दिल्ली जाते हुए किसान नेताओं ने बैतुल के मुलताई में किसान स्तंभ पर एक सभा भी की. उन्होंने मुलताई गोली कांड में मृत हुए किसानों को श्रद्धांजलि भी दी.

होशंगाबाद/बैतूल। महाराष्ट्र की किसान संघर्ष यात्रा आज इटारसी पहुंची. जहां इटारसी के जयस्तंभ चौक पर एक आमसभा को संबोधित किया गया. इस दौरान किसान नेता अरुण बनकर ने पीएम मोदी पर निशाना साधा. वहीं बैतुल के मुलताई में भी किसान यात्रा का आयोजन किया गया, जहां बैतूल महाराष्ट्र राज्य किसान महासभा के सचिव अरुण बनकर ने पीएम मोदी पर अर्मयादित टिप्पणी की.

Farmer leader Arun Banakar made a pompous comment on PM Modi
किसान यात्रा

यात्रा में महाराष्ट्र से इटारसी आये महाराष्ट्र राज्य किसान के सेक्रेटरी अरूण बनकर ने आरोप लगाया कि ये तीनों कृषि कानून देश की 80% जनता को बर्बाद कर देगी. वहीं ऑल इंडिया किसान सभा के ज्वाइन सेक्रेटरी व महाराष्ट्र राज्य किसान सभा के जनरल सेक्रेटरी नामदेव गावड़े कृषि कानून को काला कानून बताया है.

अरुण बनकर ने किसानों पर गोली चलने को लेकर पीएम मोदी पर अर्मयादित टिप्पणी की. किसान आंदोलन को समर्थन देने दिल्ली जाते हुए किसान नेताओं ने बैतुल के मुलताई में किसान स्तंभ पर एक सभा भी की. उन्होंने मुलताई गोली कांड में मृत हुए किसानों को श्रद्धांजलि भी दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.