होशंगाबाद। कर्नाटक एक्सप्रेस के एसी-2 कोच में यात्रा कर रहे 65 वर्षीय बुजुर्ग की सफर के दौरान मौत हो गई. शुक्रवार की सुबह जब इटारसी में सूचना मिली, तो जीआरपी ने तत्काल शव को उतारा और जांच की. जांच में पता चला कि, मृत बुजुर्ग के बैग में 7 लाख 97 हजार रुपए नकद हैं. फिलहाल पुलिस ने परिजनों को सूचित कर इटारसी बुलाया है.
थाना प्रभारी बीएस चौहान ने बताया कि जीआरपी को सूचना मिली थी कि, कर्नाटक एक्सप्रेस में किसी बुजुर्ग की मौत हो गई है. जीआरपी ने सूचना के आधार पर बुजुर्ग के शव को ट्रेन से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
अकेले कर रहे थे सफर
थाना प्रभारी बीएस चौहान ने बताया कि बुजुर्ग अकेले ही यात्रा कर रहे थे. सफर के दौरान इटारसी आने के पहले ही रास्ते में उसका स्वास्थ्य खराब हो गया. ट्रेन में इलाज नहीं मिलने से इटारसी पहुंचने के पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया. इसकी जानकारी जैसे ही इटारसी स्टेशन प्रबंधन को लगी, तो उन्होंने ट्रेन आने के पूर्व जीआरपी को मौके पर भेजा.
बता दें कि, मृतक मैसूर निवासी सेवानिवृत्त प्रोफेसर थे. वहीं परिजनों ने बताया कि वह दिल्ली में रहने वाले भाई से मिलने गए हुए थे. इसी दौरान ट्रेन से मैसूर लौटते समय उनकी मौत हो गई.
अस्पताल के मरचुरी में रखा शव
टीआई ने बताया कि चुहे कुतरने की घटना के बाद शव को मुखर्जी अस्पताल के मरचुरी कमरे में रखा गया है. शनिवार को परिजनों के आने के बाद शव और रुपयों से भरे बैग को सौंप दिया जाएगा.