ETV Bharat / state

होशंगाबाद: कृषि विभाग ने किसानों को रामतिल और धान के बीज किए वितरित - distribution of seeds to farmers in hoshangabad

होशंगाबाद में कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा रामतिल और धान के बीज किसानों को वितरित किए गए. इस दौरान बड़ी संख्या में अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.

distribution of  Ramtil and Paddy seeds to farmers
किसानों को रामतिल और धान के बीज किए वितरित
author img

By

Published : Jun 17, 2020, 12:30 PM IST

होशंगाबाद। इटारसी के केसला ब्लॉक के आदिवासी विस्थापित नया सांकई गांव में किसानों को कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा रामतिल और धान के बीज का वितरण किया गया.

किसानों को बांटे गए बीज

सूरजधारा योजना के अतंर्गत 16 जून यानि मंगलवार को केसला विकासखंड के आदिवासी विस्थापित नया सांकई गांव में किसानों को उप संचालक कृषि जितेन्द्र सिंह सहित विभाग के अन्य अधिकारियों द्वारा रामतिल के बीज का वितरण किया गया. साथ ही अन्नपूर्णा योजना के तहत धान के बीज का भी वितरण कृषकों को किया गया.

कार्यक्रम में उप संचालक कृषि जितेन्द्र सिंह, सहायक संचालक कृषि जवाहर कास्दे, उप परियोजना संचालक जेएल मवासे, वरिष्ठ कृषि अधिकारी राजेन्द्र सिंह राजपूत, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी राजेन्द्र ठाकुर, मुकुल दुबे, राम अवतार राजपूत, रूपेन्द्र गौर, रमेश राजपूत, गणेश चौरसिया, राधेश्याम राठौर सहित अन्य कर्मचारी और रिलायंस फाउंडेशन के प्रतिनिधि गणेश वर्मा भी उपस्थित रहे.

होशंगाबाद। इटारसी के केसला ब्लॉक के आदिवासी विस्थापित नया सांकई गांव में किसानों को कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा रामतिल और धान के बीज का वितरण किया गया.

किसानों को बांटे गए बीज

सूरजधारा योजना के अतंर्गत 16 जून यानि मंगलवार को केसला विकासखंड के आदिवासी विस्थापित नया सांकई गांव में किसानों को उप संचालक कृषि जितेन्द्र सिंह सहित विभाग के अन्य अधिकारियों द्वारा रामतिल के बीज का वितरण किया गया. साथ ही अन्नपूर्णा योजना के तहत धान के बीज का भी वितरण कृषकों को किया गया.

कार्यक्रम में उप संचालक कृषि जितेन्द्र सिंह, सहायक संचालक कृषि जवाहर कास्दे, उप परियोजना संचालक जेएल मवासे, वरिष्ठ कृषि अधिकारी राजेन्द्र सिंह राजपूत, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी राजेन्द्र ठाकुर, मुकुल दुबे, राम अवतार राजपूत, रूपेन्द्र गौर, रमेश राजपूत, गणेश चौरसिया, राधेश्याम राठौर सहित अन्य कर्मचारी और रिलायंस फाउंडेशन के प्रतिनिधि गणेश वर्मा भी उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.