होशंगाबाद। इटारसी के केसला ब्लॉक के आदिवासी विस्थापित नया सांकई गांव में किसानों को कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा रामतिल और धान के बीज का वितरण किया गया.
किसानों को बांटे गए बीज
सूरजधारा योजना के अतंर्गत 16 जून यानि मंगलवार को केसला विकासखंड के आदिवासी विस्थापित नया सांकई गांव में किसानों को उप संचालक कृषि जितेन्द्र सिंह सहित विभाग के अन्य अधिकारियों द्वारा रामतिल के बीज का वितरण किया गया. साथ ही अन्नपूर्णा योजना के तहत धान के बीज का भी वितरण कृषकों को किया गया.
कार्यक्रम में उप संचालक कृषि जितेन्द्र सिंह, सहायक संचालक कृषि जवाहर कास्दे, उप परियोजना संचालक जेएल मवासे, वरिष्ठ कृषि अधिकारी राजेन्द्र सिंह राजपूत, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी राजेन्द्र ठाकुर, मुकुल दुबे, राम अवतार राजपूत, रूपेन्द्र गौर, रमेश राजपूत, गणेश चौरसिया, राधेश्याम राठौर सहित अन्य कर्मचारी और रिलायंस फाउंडेशन के प्रतिनिधि गणेश वर्मा भी उपस्थित रहे.