होशंगाबाद। डीआईजी अरविन्द सक्सेना ने मंगलवार को इटारसी के हॉटस्पॉट इलाकों का दौरा करते हुए अधिकारियों से चर्चा की. हॉटस्पॉट क्षेत्रोंं में किराना, सब्जी, दूध सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं की समस्या को लेकर डीआईजी अरविंद सक्सेना ने अन्य अधिकारियों से चर्चा करके विशेष कार्य योजना बनाने की बात कही.
डीआईजी ने बताया कि, योजना के तहत सभी हॉटस्पॉट क्षेत्रों में प्रतिष्ठित लोगोंं का समूह बनाया जाएगा. जिनकी मदद से सभी आवश्यक सामग्री आमजन को उपलब्ध कराई जाएगी. शहर की सुरक्षा को लेकर पीटीएस (पचमढ़ी) से 40 जवानों की विशेष टुकड़ी की ड्यूटी लगाई जायेगी. ये 40 जवान टोटल लॉकडाउन का सख्ती से पालन सहित अन्य व्यवस्थाओं में मददगार साबित होंगे.