होशंगाबाद/छिंदवाड़ा। प्रदेश के होशंगाबाद में एक संदिग्ध शव मिलने से सनसनी फैल गई है. वहीं छिंदवाड़ा में पिछले सात दिनों से लापता बालक का शव मिला है. पुलिस ने दोनों ही मामलों में जांच शुरु कर दी है.
होशंगाबाद में संदिग्ध शव से फैली सनसनी
सिवनी मालवा तहसील के शिवपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कोठरा से एक किलोमीटर दूर ग्राम डेठी मार्ग के पास एक संदिग्ध शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई हैं. पुलिया के पास शव देख आसपास के लोगों ने इसकी सूचना शिवपुर थाना में दी, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
छिंदवाड़ा में लापता बालक का शव बरामद
छिंदवाड़ा में पिछले सात दिनों से लापता बालक का शव स्टॉप डेम में उतराता हुआ बरामद किया गया है. इस मामले में हत्या का संदेह जताया जा रहा है, जिसके बाद पुलिस मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल में जुट गई है. जानकारी के मुताबिक दो साल पहले भी बालक का अपहरण हुआ था. गांव के एक शख्स ने बालक को 24 घंटे अपने खेत में बने मकान में बंधक बनाकर रखा था.
दतिया में बदमाश की गोली मारकर की हत्या
दतिया में जिला बदर बदमाश की गोली मारकर की हत्या करने के मामले में कोतवाली पुलिस जांच में जुटी हुई है. पुलिस ने जांच के दौरान तीन नामजद और एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
कटनी में हुई चाकूबाजी, एक घायल
कटनी के कोतवाली थाना क्षेत्र में चाकूबाजी की घटना सामने आई है. इस घटना में साहिल नामक युवक घायल हो गया है. जानकारी के मुताबिक साहिल से सनी नाम के युवक ने मोबाइल छीन लिया था और जब पीड़ित युवक अपना मोबाइल मांगने पहुंचा तो आरोपी युवक ने चाकू से दनादन वार कर घायल कर दिया. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.