होशंगाबाद। होशंगाबाद के सेठानी घाट पर श्रद्धालु सुबह से ही स्नान के लिए पहुंचे. यहां लोगों ने नर्मदा में आस्था की डुबकी लगाकर सूर्य की पूजा-अर्चना की. मकर संक्रांति के पर्व को ध्यान में रखते हुए होशंगाबाद में 6 ट्रेनों का स्टॉपेज भी रखा गया.
- उज्जैन में भी मकर संक्रांति के पर्व पर क्षिप्रा नदी में स्नान कर बाबा महाकाल के दर्शन किए. यहां महाकाल के दर्शन के लिए भक्तों की लंबी-लंबी कतारें नजर आई.
- मंडला में भी नर्मदा के तट पर आस्था का जनसैलाब उमड़ा, जहां कड़ाके की सर्दी में भी लोग नर्मदा में स्नान करते नजर आए.
- आदिवासी बाहुल्य डिंडौरी में भी मकर संक्रांति पर्व धूमधाम से मनाया गया, लोग सुबह से ही स्नान के नर्मदा के घाट पर पहुंचे.
- शहडोल में भी मकर संक्रांति का पर्व धूम धाम से मनाया जा रहा है, मकर संक्रांति के इस अवसर पर शहडोल के बाणगंगा कुंड में हज़ारों की संख्या में शृद्धालओं ने आस्था की डुबकी लगाई.
प्रदेशभर में नर्मदा के सभी घाटों पर आस्था का यह सैलाब आज दिनभर देखने को मिलेगा. जहां मकर संक्रांति पर्व पर पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट दिखा, नर्मदा के घाटों पर सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों से निगरानी रखी गई. जहां से सुबह से शाम तक लाखों श्रद्धालु नर्मदा में आस्था की डुबकी लगाकर दान-पुण्य का लाभ उठाएंगे.