होशंगाबाद। कांग्रेस झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के तत्वाधान में कार्यकर्ताओं ने बाढ़ प्रभावित, वार्ड 12 और 14 न्यास कॉलोनी में IHSDP शासन निर्मित राजीव नगर झुग्गी बस्ती में बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की और उनका दर्द जाना. जहां लोगों ने बताया कि उन्हें कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है, कई सालों से छत टूटी है और लगातार पानी टपकता है.
![Drainage](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-hos-03congress-pkg-mpc10061_04092020203553_0409f_1599231953_32.jpg)
निर्मित राजीव नगर झुग्गी बस्ती में रहने वाले लोगों ने बताया कि नालियों की सफाई नहीं हुई है, ना ही खंबों पर लाइट चालू है. वार्ड 12 में राजीव नगर झुग्गी बस्ती में शासन द्वारा बनाए गए गरीबों की आईएचएसडीपी के अंतर्गत बनाए गए मकानों और वार्ड 14 झुग्गी बस्ती में पानी भर गया था. लेकिन अभी तक वार्ड 12/14 झुग्गी झोपड़ी बस्ती में शासन प्रशासन ने बाढ़ पीड़ितों का सर्वे नहीं किया है.
इस दौरान झुग्गी झोपड़ी जिला अध्यक्ष हीरा ठाकुर, नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पंकज राठौर, अवध पांडेय धर्मेंद्र मालवीय, राहुल दुबे, कांग्रेस आईटी सेल जिला महासचिव अनिल बस्तवार, संजय ठाकुर, अजय राठौर, सुशील बस्तवार, नंदकिशोर शर्मा, कन्हैयालाल बामने, संजय बिडोले आदि कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे.