होशंगाबाद। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका के ऑफिस सहित अध्यक्ष के चैंबर में नर्मदा जल छिड़ककर शुद्धिकरण किया. कार्यकाल समाप्त होने से तीन दिन पहले ही नपा अध्यक्ष को भ्रष्टाचार के मामले में पद से हटा दिया गया, जिसके बाद यहां कांग्रेस द्वारा शुद्धिकरण किया गया .
युवा कांग्रेस कार्यकर्ता, पंडित के साथ शुद्धिकरण की सामग्री लेकर परिषद पहुंचे और नगर पालिका अध्यक्ष के चैंबर में पहुंचकर शंख बजाकर शुद्धिकरण किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शुद्धिकरण की वजह पिछले पांच साल से परिषद में भाजपा समर्थित जिम्मेदारों द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार को बताया.