होशंगाबाद। नगर पालिका के चुनाव की तारीख अभी तय नहीं हुई है, लेकिन दोनों ही पार्टियों के आलाकमान सक्रिय हो गए हैं. होशंगाबाद जिले के सिवनी मालवा में कांग्रेस पर्यवेक्षक मनोज कपूर एक निजी धर्मशाला में पहुंचे, जहां पर कांग्रेस पार्टी की एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें 15 वार्डों के पार्षद एवं अध्यक्ष पद को लेकर रायशुमारी हुई.
पर्यवेक्षक का कहना है हम तो आलाकमान के डाकिए के रूप में यहां पर आए हैं और जो भी बायोडाटा हमें यहां से अध्यक्ष और पार्षद पद के लिए प्राप्त होंगे उन्हें ले जाकर आलाकमान को सौंप दिया जाएगा. पार्टी के विचार विमर्श के बाद टिकट किसे दिया जाएगा इसका भोपाल में होगा. हमारे यहां आने का और कार्यकर्ताओं से बात करने का मुख्य उद्देश्य है कि पूरी पार्टी को एक माला में पिरो कर आगामी चुनाव में उतारा जाए.
पत्रकारों के सवाल में पर्यवेक्षक मनोज कपूर ने कहा अध्यक्ष पद के लिए 7 नाम और पार्षद पदों के लिए 50 नाम आए हैं. पार्टी के गाइडलाइन के अनुसार अभी इन नामों को उजागर करना संभव नहीं है. इन सभी नामों को पार्टी तक पहुंचाया जाएगा उसके बाद पार्टी के द्वारा ही सर्वसम्मति से फैसला होगा कि टिकट आखिर किसको दिया जाए.