होशंगाबाद। देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि और सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई जा रही है. इसी कड़ी में सिवनी मालवा नगर पालिका अंतर्गत ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने भी इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि और सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पूर्व विधायक ओम प्रकाश रघुवंशी के निवास पर पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित कर मनाई. वहीं सरदार पटेल का जन्म दिवस एकता दिवस के रूप में मनाया गया.
इस अवसर पर कांग्रेसियों ने स्वर्गीय इंदिरा गांधी और सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुशील खत्री ने अपने संबोधन में कहा कि, 'आज हम जिन दो व्यत्क्तित्व को याद कर रहे है, वह एक लोह पुरुष है, तो दूसरी लौह महिला.'
पढ़े: MP: पूर्व पीएम इंदिरा को पुण्यतिथि पर किया याद, सरदार वल्लभ भाई पटेल की मनाई गई जयंती
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुशील खत्री ने कहा कि, जहां सरदार वल्लभ भाई पटेल ने इस देश में सभी रियासतों का विलय कर भारत के प्रजातंत्र को मजबूती दी, तो वहीं इंदिरा गांधी में विश्व का भूगोल बदलने की शक्ति थी. उन्होंने विदेशी ताकतों को मुंहतोड़ जबाब दिया था. इसके साथ ही उन्होंने पूर्वी पाकिस्तान को पाकिस्तान से तोड़ कर बांग्लादेश के निर्माण में अहम भूमिका निभाई थी. इसलिए इन दोनों शख्सियत के बताए मार्ग का अनुसरण कर श्रद्धांजलि दी गई.