ETV Bharat / state

कांग्रेस का विरोध दिवस: बीजेपी सरकार के खिलाफ दिया धरना, पूर्व विधायक रघुवंशी हुए शामिल

author img

By

Published : Dec 19, 2020, 5:26 PM IST

होशंगाबाद जिले के सिवनी मालवा में कांग्रेस नेता पूर्व विधायक ओमप्रकाश रघुवंशी के नेतृत्व में कांग्रेसी उपवास पर बैठे. पीसीसी चीफ कमलनाथ के आह्वान पर कांग्रेस केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है.

Hoshangabad
कांग्रेसी उपवास पर बैठे

होशंगाबाद : कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में बढ़ती महंगाई, कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन और बीजेपी सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ शनिवार को विरोध दिवस मनाया है. होशंगाबाद जिले के सिवनी मालवा में पार्टी के नेता पूर्व विधायक ओमप्रकाश रघुवंशी के नेतृत्व में कांग्रेसी उपवास पर बैठे. पार्टी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के बढ़ते दामों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. कांग्रेसियों का कहना है कि पेट्रोल-डीजल के साथ ही रसोई गैस की कीमतों में फिर इजाफा हुआ है.

कांग्रेस का विरोध दिवस

पेट्रोलियम कंपनियों ने मंगलवार को रसोई गैस की कीमतें 50 रुपये तक बढ़ा दी हैं. 15 दिन में पेट्रोलियम कंपनियों ने घरेलू गैस के सिलेंडर के दाम में 100 रुपये तक बढ़ा दिए हैं. पेट्रोल-डीजल के साथ ही रसोई गैस के बढ़ते दामों के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने आंदोलन का ऐलान किया है. कांग्रेस पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के बढ़ते दामों पर शहरी इलाकों के वोटरों को साधने की कोशिश में है. यही कारण है कि नगरीय निकाय चुनाव से पहले बड़े शहरों में बड़े स्तर पर आंदोलन का ऐलान कांग्रेस ने किया है.

कांग्रेस किसान आंदोलन का समर्थन कर रही है और इसी के चलते आज कांग्रेस नेता उपवास के जरिए किसान आंदोलन का समर्थन कर कृषि कानून के खिलाफ अपनी नाराजगी जता रहें हैं. प्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर सिवनी मालवा में कांग्रेस के पूर्व विधायक ओमप्रकाश रघुवंशी के साथ गांधी प्रतिमा के सामने धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. कांग्रेसियों की मांग है कि केंद्र सरकार तीनों कृषि सुधार कानूनों को वापस ले और समर्थन मूल्य पर खरीदी को लेकर नया कानून जल्द से जल्द बनाए.

होशंगाबाद : कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में बढ़ती महंगाई, कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन और बीजेपी सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ शनिवार को विरोध दिवस मनाया है. होशंगाबाद जिले के सिवनी मालवा में पार्टी के नेता पूर्व विधायक ओमप्रकाश रघुवंशी के नेतृत्व में कांग्रेसी उपवास पर बैठे. पार्टी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के बढ़ते दामों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. कांग्रेसियों का कहना है कि पेट्रोल-डीजल के साथ ही रसोई गैस की कीमतों में फिर इजाफा हुआ है.

कांग्रेस का विरोध दिवस

पेट्रोलियम कंपनियों ने मंगलवार को रसोई गैस की कीमतें 50 रुपये तक बढ़ा दी हैं. 15 दिन में पेट्रोलियम कंपनियों ने घरेलू गैस के सिलेंडर के दाम में 100 रुपये तक बढ़ा दिए हैं. पेट्रोल-डीजल के साथ ही रसोई गैस के बढ़ते दामों के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने आंदोलन का ऐलान किया है. कांग्रेस पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के बढ़ते दामों पर शहरी इलाकों के वोटरों को साधने की कोशिश में है. यही कारण है कि नगरीय निकाय चुनाव से पहले बड़े शहरों में बड़े स्तर पर आंदोलन का ऐलान कांग्रेस ने किया है.

कांग्रेस किसान आंदोलन का समर्थन कर रही है और इसी के चलते आज कांग्रेस नेता उपवास के जरिए किसान आंदोलन का समर्थन कर कृषि कानून के खिलाफ अपनी नाराजगी जता रहें हैं. प्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर सिवनी मालवा में कांग्रेस के पूर्व विधायक ओमप्रकाश रघुवंशी के साथ गांधी प्रतिमा के सामने धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. कांग्रेसियों की मांग है कि केंद्र सरकार तीनों कृषि सुधार कानूनों को वापस ले और समर्थन मूल्य पर खरीदी को लेकर नया कानून जल्द से जल्द बनाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.