होशंगाबाद के कलेक्टर शीलेंद्र सिंह आज सिवनी बनापुरा के माध्यमिक शाला सतवासा पहुंचकर स्कूल का निरीक्षण किया. इस दौरान कलेक्टर बच्चों को ब्लैक बोर्ड में गणित सवाल हल करने के गुर सिखाए.
कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने स्कूल के बच्चों को गणित के कठिन से कठिन सवाल कैसे हल किए जाते हैं इस बात को लेकर टिप्स दिए।. कलेक्टर ने खुद ब्लैकबोर्ड पर बच्चों को सवाल हल करके दिखाया. कलेक्टर ने कक्षा पांचवी की छात्राओं की तकरीबन 15 मिनट तक क्लास ली. इस दौरान कलेक्टर ने बच्चों को कई उपयोगी जानकारी दी.
कलेक्टर ने स्कूली के शिक्षकों से भी चर्चा की. कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के साथ जिला शिक्षा अधिकारी अनिल वैद्य, जिला एवं विकासखंड के अधिकारी भी मौजूद थे.