होशंगाबाद। कलेक्टर धनंजय सिंह ने कीरतपुर गांव में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया. जहां लापरवाही मिलने पर उन्होंने संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. कलेक्टर सभी विकासकार्यों को समय से पूरा करने के निर्देश दिए हैं.
कार्यों में लापरवाही पर की गई कार्रवाई
कलेक्टर ने कीरतपुर गांव में जलग्रहण मिशन क्रमांक-4 के निर्माण कार्यों में लगभग पूरी राशि का उपयोग करने पर भी खेत-तालाब में पंचिग कार्य नहीं होने और कार्य अधूरा होने पर नाराजगी जताई है. उन्होंने टीम लीडर गंजानद सिंह नागपुरे और उपयंत्री नेहा सेनी को कारण बताओ नोटिस जारी करने और दोनों के तीन दिनों के अवैतनिक करने के निर्देश दिए गए है. जबकि आंगनबाड़ी सेवाओं अंतर्गत परियोजना केसला में पोषण आहार वितरण कार्य में लापरवाही सहित आंगनबाड़ी केन्द्रों की नियमित मॉनिटरिंग नहीं करने पर भी नाराजगी जताई.
गर्भवती महिलाओं और बच्चों का टीकाकरण करवाने के निर्देश
कलेक्टर ने सुखतवा गांव में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया. उन्होंने निर्देशित किया कि गर्भवती माताओं और बच्चों का टीकाकरण शतप्रतिशत किया जाना सुनिश्चित करें. टीकाकरण और मातृत्व वंदना योजना में लक्ष्य के विरूद्ध कम प्रगति होने पर ब्लॉक एक्सटेंशन ऑफिसर गजराज सिंह चौहान और केसला के सीडीपीओ से स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए है. कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स्थित फीवर क्लीनिक में संचालित करने के निर्देश दिए है.
आजीविका से लोगों को जोड़े
कलेक्टर ने भगरदा गांव में तालाब निर्माण और शहतूत की खेती का निरीक्षण किया. उन्होंने मत्स्य विभाग के सहायक संचालक एके डांगीवाल को निर्देशित किया कि वह मछली उत्पादन के लिए अधिक से अधिक मत्स्य पालकों को इस काम से जोड़े. जबकि इटारसी के एसडीएम को निर्देशित किया है कि वह रेशम विभाग के साथ समीक्षा कर शहतूत की खेती के लिए लोगों को प्रेरित करें, ताकि आजीविका के लिए अधिक से अधिक लोगों को जोड़ा जा सकें.