होशंगाबाद। खरीफ फसलों के लिए सहकारी समितियों में डीएपी, यूरिया और अन्य उर्वरकों के पर्याप्त भंडारण करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए हैं. कलेक्टर धनंजय सिंह ने ये निर्देश उपायुक्त सहकारिता एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केंद्रीय बैंक को दिए है. कलेक्टर ने निर्देशित दिया है कि समितियों और डबल लॉक केंद्रों पर उर्वरकों की उपलब्धता, उठाव एवं वितरण की नियमित मॉनिटरिंग की जाए. खरीफ फसलों हेतु उर्वरकों की सुगम आपूर्ति बनी रहे यह सुनिश्चित किया जाए..
जिले में खाद का पर्याप्त भंडारण
कृषि उप संचालक जितेंद्र सिंह ने बताया कि वर्तमान में उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता है. जिले में 12893 मीट्रिक टन डीएपी, 18280 मीट्रिक टन यूरिया और 13100 मीट्रिक टन फास्फेट भंडारित है. उन्होंने बताया कि शासन के निर्देशानुसार उर्वरकों का वितरण पीओएस मशीन से ही किया जाएगा. इस संबंध में सबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं.
चना उपार्जन की अंतिम तिथि 5 जून
होशंगाबाद में शासन द्वारा चना खरीदी की अंतिम तिथि 05 जून 2021 तक निर्धारित की गई है. उप संचालक कृषि जितेंद्र सिंह ने बताया कि निर्धारित चना उपार्जन केन्द्रों के समिति प्रबंधकों को नियत तिथि तक चना खरीदी के लिए निर्देशित किया गया है. जिले के चना उपार्जन के लिए पंजीकृत किसान जिन्होंने अभी तक अपना चना नहीं बेचा हैं, वे चना विक्रय के लिए तत्काल संबंधित खरीदी केन्द्र पर संपर्क करें और समय-सीमा में चना बेचना सुनिश्चित करें.