ETV Bharat / state

सिवनी में एक मरीज की मौत, एहतियात के तौर पर लिया गया कोरोना जांच के लिए सैंपल

सिवनी मालवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक मरीज की उपचार के दौरान मौत हो गई. मरीज की मौत के बाद उसकी ट्रवल हिस्ट्री की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया.  इसके बाद एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मृतक का सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया है.

A patient died in Seoni Community Center
सिवनी समुदायिक केंद्र में एक मरीज की मौत
author img

By

Published : Apr 11, 2020, 1:08 PM IST

होशंगाबाद। होशंगाबाद जिले की सिवनी मालवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक मरीज की उपचार के दौरान मौत हो गई. मरीज की मौत के बाद उसकी ट्रवल हिस्ट्री की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मृतक का सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया है. मृतक को अटेंड करने वाले स्वास्थ्य कर्मचारियों और मृतक के परिजनों को क्वॉरेंटाइन किया गया है

सिवनी समुदायिक केंद्र में एक मरीज की मौत

दरअसल, होशंगाबाद जिले के सिवनी मालवा के बीएमओ डॉक्टर कांति बाथम ने बताया कि, सिवनी मालवा समुदायिक केंद्र में धरमकुंडी ग्राम निवासी 34 वर्षीय एक युवक को स्वास्थ्य खराब होने पर इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया था. मरीज को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई. जिसका एहतियात के तौर पर कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया है. अस्पताल में हुए मौत की सूचना मिलने के बाद, तहसीलदार दिनेश सांवले, थाना प्रभारी संजय चौक से अपने स्टाफ के साथ समुदायिक केंद्र पहुंचे. जहां उन्होंने परिवार से उसकी ट्रैवल हिस्ट्री पूछी, जिन्होंने अप्रैल के शुरुआती दिनों में बैतूल जिले के ग्राम भंवरा में एक शादी समारोह में जाना बताया. लेकिन पुलिस परिजनों के बदलते बयानों के बाद प्रशासन ट्रबल हिस्ट्री खंगालने में जुटा है.

तहसीलदार दिनेश सांवली और थाना प्रभारी संजय चौक से ग्राम धरमकुंडी पहुंचकर अपनी मौजूदगी में मृतक का अंतिम संस्कार करवाया. स्वास्थ्य विभाग ने मृतक के परिजनों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों को क्वॉरेंटाइन कर दिया है. जिसके बाद अस्पताल को पूरी तरह से सैनिटाइज किया गया.

होशंगाबाद। होशंगाबाद जिले की सिवनी मालवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक मरीज की उपचार के दौरान मौत हो गई. मरीज की मौत के बाद उसकी ट्रवल हिस्ट्री की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मृतक का सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया है. मृतक को अटेंड करने वाले स्वास्थ्य कर्मचारियों और मृतक के परिजनों को क्वॉरेंटाइन किया गया है

सिवनी समुदायिक केंद्र में एक मरीज की मौत

दरअसल, होशंगाबाद जिले के सिवनी मालवा के बीएमओ डॉक्टर कांति बाथम ने बताया कि, सिवनी मालवा समुदायिक केंद्र में धरमकुंडी ग्राम निवासी 34 वर्षीय एक युवक को स्वास्थ्य खराब होने पर इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया था. मरीज को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई. जिसका एहतियात के तौर पर कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया है. अस्पताल में हुए मौत की सूचना मिलने के बाद, तहसीलदार दिनेश सांवले, थाना प्रभारी संजय चौक से अपने स्टाफ के साथ समुदायिक केंद्र पहुंचे. जहां उन्होंने परिवार से उसकी ट्रैवल हिस्ट्री पूछी, जिन्होंने अप्रैल के शुरुआती दिनों में बैतूल जिले के ग्राम भंवरा में एक शादी समारोह में जाना बताया. लेकिन पुलिस परिजनों के बदलते बयानों के बाद प्रशासन ट्रबल हिस्ट्री खंगालने में जुटा है.

तहसीलदार दिनेश सांवली और थाना प्रभारी संजय चौक से ग्राम धरमकुंडी पहुंचकर अपनी मौजूदगी में मृतक का अंतिम संस्कार करवाया. स्वास्थ्य विभाग ने मृतक के परिजनों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों को क्वॉरेंटाइन कर दिया है. जिसके बाद अस्पताल को पूरी तरह से सैनिटाइज किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.