होशंगाबाद। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रसिद्ध नर्मदा सेठानी घाट पर गरीबों के साथ सुशासन दिवस मनाया गया. जहां दलित नारायण और नर्मदा परिक्रमा वासियों को खीर का वितरण किया गया.
होशंगाबाद में नर्मदा नदी के किनारे सेठानी घाट पर बड़ी संख्या में उपस्थित नर्मदा परिक्रमा वासियों और दलित नारायण को खीर का वितरण किया. वहीं बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गरीबों को कंबल बांटने का भी काम किया. इस दौरान बीजेपी के लगभग सभी पदाधिकारी मौजूद रहे. संभागी कार्यालय प्रभारी शंभू सोनाकिया, प्रसन्ना हरने, सुनील कुमार राठौर, अनिल बुंदेला, मनीष परदेसी मौजूद रहे, जिन्होंने खीर बांटकर भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई का जन्म दिवस मनाया.