नर्मदापुरम। देर रात भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रबुद्ध जन संवाद कार्यक्रम में युवा मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बेंगलुरु के सांसद तेजस्वी सूर्या नर्मदापुरम पहुंचे. एक निजी गार्डन में 'कल, आज और कल' विषय पर उन्होंने संवाद किया. इस दौरान उन्होंने वर्तमान सरकार की कई योजनाओं को बताया, वहीं उन्होंने मंच से इंडी एलाइंस गठबंधन को भी जमकर घेरा. उन्होंने इस गठबंधन को मंगूस और सांप के गठबंधन से तुलना की. इसके अलावा तेजस्वी सूर्या ने कहा कि मध्यप्रदेश देश में विकास दर तेजी से बढ़ी है, यहां इंडस्ट्रियल ग्रोथ एवं कृषि ग्रोथ तेजी से बढ़ी है.
इंडी एलाइंस पर तेजस्वी सूर्या हमलावर: युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने मंच से इंडी एलाइंस गठबंधन को लेकर कहा कि "यह एक प्रकार के मांगूस और सांप के साथ का गठबंधन है, इसमें सब हैं. इंडी एलाइंस की यह शुरुआत है कि सनातन धर्म को मिटाने के लिए हम साथ में आएं. तमिलनाडु के उदयगिरि स्टालिन खुलकर भाषण में बोलते हैं कि घमंडी इंडिया एलाइंस का यह शुरुआती कारण ही सनातन संस्कृति और सनातन धर्म को मिटाने के लिए हुआ. यह एलाइंस बनने से पहले ये लोग छुप-छुप कर हिंदू विरोधी राजनीति करते थे, पर आज सनातन संस्कृति और सनातन धर्म के खिलाफ खुलकर बोल रहे हैं. यह असलियत है घमंडियां इंडिया एलाइंस की असलियत यही है."
Must Read: |
तेजस्वी सूर्या ने की एमपी की तारीफ: तेजस्वी सूर्या ने कहा कि "देश में कृषि क्षेत्र में और औद्योगिक विकास में दोनों में सबसे तेज गति में आगे बढ़ रहे प्रदेश मध्य प्रदेश है. कृषि में लगभग 10 साल से डबल डिजिट ग्रोथ कृषि में देश में एकमात्र प्रदेश में हो रहा है, वह मध्य प्रदेश में है. औद्योगिक विकास का मैं आज कार्यकर्ताओं से बात कर रहा था, तो हैरान हुआ की 20 साल पहले पूरे मध्य प्रदेश के साल की औद्योगिक विकास दर इंडस्ट्रियल ग्रोथ रेट मात्र 0. 61% थी. यहां पहले एमएसएमई नहीं आते थे, इंडस्ट्री नहीं आते थे. यहां के पूर्व मुख्यमंत्री मंत्री कमलनाथ लंबे समय तक केंद्र में फॉर्मर मिनिस्टर थे और इंडस्ट्री मिनिस्टर थे, लेकिन कुछ नहीं किया. शिवराज सिंह चौहान ने आज मध्य प्रदेश में औद्योगिक विकास दर 24% की, जिसके कारण देश में सबसे तेज गति से इंडस्ट्रियलिज्म मध्य प्रदेश में हो रहा है."