होशंगाबाद। बैतूल जिले के मुलताई में महाराष्ट्र राज्य किसान सभा के सचिव अरुण बनकर ने सोमवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मुख्यालय और आरएसएस के सर संघ चालक मोहन भागवत को बम से उड़ाने की धमकी दी थी.
विरोध स्वरूप में मंगलवार को भाजपा के कार्यकर्ता महाराष्ट्र राज्य किसान सभा के सचिव अरुण बनकर पर एफआईआर दर्ज कराने सिटी कोतवाली पहुंचे. कोतवाली टीआई संतोष सिंह ने आवेदन पर जांच कर मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन दिया.
वहीं खंडवा में भी मुलताई में भारत किसान सभा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुख्यालय को लेकर की गई टिप्पणी को लेकर खंडवा अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद ने नाराजगी जताई. आक्रोशित पदाधिकारियों ने मंगलवार को एसपी कार्यालय में ज्ञापन सौपा, उन्होंने टिप्पणी करने वाले किसान नेता पर प्रकरण दर्ज करने मांग की.
मंगलवार को अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद जिला इकाई के नेतृत्व में परिषद के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं एसपी कार्यालय पहुंचे, यहां उन्होंने पुलिस महानिदेशक भोपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर मुलताई में किसान सभा में आपत्तिजनकर टिप्पणी करने वाले किसान नेता के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किए जाने की मांग की.
देवेंद्र सिंह यादव ने बताया कि आदर्श पुरुष मोहन भागवत के संबंध में जिस प्रकार की धमकी और टिप्पणी किसान नेता के द्वारा की गई है, वह कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. विधि प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मोहन गंगराड़े ने ज्ञापन का वाचन करते हुए पुलिस अधीक्षक के माध्यम से पुलिस प्रशासन से मांग की.