होशंगाबाद। बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कांग्रेस सेवादल के कार्यक्रम में सावरकर पर बांटी गई विवादित किताब के लिए कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, कांग्रेस अंग्रेजों की पार्टी है, इसलिए अंग्रेजी मानसिकता से काम करती है. सीएए का विरोध करने पर उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर उनको ट्रक और बस जलाने से फुर्सत मिल गई हो, तो अब पाकिस्तान चले जाएं.
सावरकर विवाद पर रामेश्वर शर्मा ने बोला कांग्रेस पर हमला
कांग्रेस सेवादल की किताब में सावरकर पर लगाए गए आरोपों पर पलटवार करते हुए बीजेपी विधायक ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. शर्मा ने कहा कि सावरकर देश भक्त थे, हैं और रहेंगे. ये कांग्रेस की ओछी मानसिकता है. इसी कारण कांग्रेस इस तरह के बयान दे रही है.
'राहुल गांधी जाएं पाकिस्तान'
बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने राहुल गांधी को नसीहत देते हुए कहा कि, 'उनकों बस जलाने से फुर्सत मिल जाए तो कुछ दिन पाकिस्तान में बिताना चाहिए'. शर्मा ने जोगेंद्र नाथ मंडल का जिक्र करते हुए कहा कि, 'पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार को देखकर उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था और भारत आ गए थे'.