ETV Bharat / state

बैंक ने गलती से 2 हजार की जगह दिए 20 हजार, ईमानदार किसान ने वापस लौटाए पैसे - the youth returned the money

इटारसी की क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में एक किसान युवक को क्लर्क ने गलती से दो हजार की जगह 20 हजार रुपए पासबुक में रखकर दे दिए. जिसे युवक ने ईमानदारी दिखाते हुए तुरंत बैंक जाकर 18 हजार रुपए वासप लौटा दिए, जिसकी बैंक प्रबंधक अरुण सोनी और स्टाफ ने युवक की सराहना की है.

Bank accidentally gave 20 thousand instead of two thousand
होशंगाबाद के कृषक ने पेश की ईमानदारी की मिसाल
author img

By

Published : Apr 7, 2020, 4:02 PM IST

होशंगाबाद। इटारसी की क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में एक किसान युवक दो हजार रुपए निकलवाने पहुंचा, लेकिन जब उसने घर आकर देखा तो उसके पासबुक में 2 हजार की जगह 20 हजार रुपए दबे निकले. जिसके बाद युवक ने ईमानदारी दिखाते हुए पूरे 18 हजार रुपए तुरंत बैंक जाकर क्लर्क को दे दिए. वहीं बैंक प्रबंधक अरुण सोनी और स्टाफ ने युवक की सराहना की है.

किसान की हो रही प्रशंसा

दरअसल पुरानी इटारसी निवासी किशोर केवट पेशे से कृषक हैं. जिसे खेत के लिए पैसों की जरूरत थी. इसी के चलते वो बैंक गया था. बैंक क्लर्क से पुरानी जान-पहचान के विश्वास के चलते पासबुक में रखे पैसे को किशोर ने नहीं गिने, लेकिन जब घर आया और उसने पैसे गिने तो वो दंग रह गया, क्योंकि पासबुक में 2 हजार की जगह 20 हजार रुपए रखे हुए थे. जिसके बाद तत्काल किशोर केवट बैंक वापस आया, जहां बैंक प्रबंधक अरुण सोनी से मुलाकात कर पूरी बात बताई. और बाकी के 18 हजार रुपए की नकद राशि काउंटर पर वापस लौटाया. किशोर केवट की इस ईमानदारी की बैंक प्रबंधक अरुण सोनी और पूरे स्टाफ ने सराहना की है.

होशंगाबाद। इटारसी की क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में एक किसान युवक दो हजार रुपए निकलवाने पहुंचा, लेकिन जब उसने घर आकर देखा तो उसके पासबुक में 2 हजार की जगह 20 हजार रुपए दबे निकले. जिसके बाद युवक ने ईमानदारी दिखाते हुए पूरे 18 हजार रुपए तुरंत बैंक जाकर क्लर्क को दे दिए. वहीं बैंक प्रबंधक अरुण सोनी और स्टाफ ने युवक की सराहना की है.

किसान की हो रही प्रशंसा

दरअसल पुरानी इटारसी निवासी किशोर केवट पेशे से कृषक हैं. जिसे खेत के लिए पैसों की जरूरत थी. इसी के चलते वो बैंक गया था. बैंक क्लर्क से पुरानी जान-पहचान के विश्वास के चलते पासबुक में रखे पैसे को किशोर ने नहीं गिने, लेकिन जब घर आया और उसने पैसे गिने तो वो दंग रह गया, क्योंकि पासबुक में 2 हजार की जगह 20 हजार रुपए रखे हुए थे. जिसके बाद तत्काल किशोर केवट बैंक वापस आया, जहां बैंक प्रबंधक अरुण सोनी से मुलाकात कर पूरी बात बताई. और बाकी के 18 हजार रुपए की नकद राशि काउंटर पर वापस लौटाया. किशोर केवट की इस ईमानदारी की बैंक प्रबंधक अरुण सोनी और पूरे स्टाफ ने सराहना की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.