होशंगाबाद। किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने मंगलवार को कोविड-19 के बढ़ते हुए मामलों को रोकने के लिए हरदा, होशंगाबाद और बैतूल में मौजूदा स्थिति की समीक्षा की. कमल पटेल ने जिलों में सतत निगरानी करते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये आवश्यकता अनुसार जरूरी कदम उठाने के लिए अधिकारियों को निर्देश भी दिए है. मंत्री ने परिस्थिति अनुसार जिला मुख्यालयों में वेंटिलेटर और ऑक्सीजन की उपलब्धता को ध्यान में रखते हुए आवश्यक निर्देश दिए. वहीं होम क्वारेंटाइन हुए मरीज़ों की सभी प्रकार से देखभाल किए जाने और उन्हें जरूरत के मुताबिक चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराए जाने की बात कही.
बनाए जाए कंटेंटमेंट जोन
कृषि मंत्री ने अधिकारियों को जरूरी होने पर नए कंटेंटमेंट जोन बनाने जाने को भी कहा. मंत्री ने कहा कोरोना की रोकथाम के लिये कंटेंटमेंट जोन में गाइड लाइन का पालन सख्ती से कराया जाए इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने महाराष्ट्र से सटे बैतूल जिले की सीमा पर भी विशेष ध्यान दिए जाने की भी बात कही.