ETV Bharat / state

6 महीने बाद आज से फिर पर्यटकों के लिए खुलेगा सतपुड़ा टाइगर रिजर्व - उप प्रबंधक एके शुक्ला

6 महीने के अंतराल के बाद एक बार फिर सतपुड़ा टाइगर रिजर्व को पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है. कोरोना को ध्यान में रखते हुए शासन की गाइडलाइन का पूरी तरीके से पालन करते हुए इसे खोला जा रहा है.

After 6 months, Satpura Tiger Reserve will be open for tourists from today
6 महीने बाद आज से फिर पर्यटकों के लिए खुलेगा सतपुड़ा टाइगर रिजर्व
author img

By

Published : Oct 1, 2020, 10:47 AM IST

होशंगाबाद। कोरोना संक्रमण के चलते पिछले 6 महीने से हुए लॉकडाउन और फिर बारिश के कारण सतपुड़ा टाइगर रिजर्व बंद पड़ा था. लेकिन एक बार फिर इसे पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है, पर्यटक आज से सतपुड़ा टाइगर रिजर्व मे जंगल सफारी का लुफ्त उठा सकेंगे. साथ ही बढ़ई के आसपास बने प्राइवेट रिजॉर्ट में पर्यटकों के ठहरने के लिए खास व्यवस्था की गई है.

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के उप प्रबंधक एके शुक्ला ने बताया कि बारिश के बाद खराब हुई सड़कों की मरम्मत के अलावा पर्यटक के भ्रमण के लिए बीज, जिप्सी तैयार रखी गई है. पूर्व की तरह मड़ई में 2 शिफ्ट में शुरू होगा, पहली शिफ्ट सुबह 6:00 बजे से और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3:00 बजे से शुरू होगी, पहले दिन मड़ाई पहुंचने वाले सैलानी जिप्सी में बैठकर वन्य जीव और प्रकृति का दीदार कर सकेंगे.

हालांकि कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए पर्यटन स्थल पर शासन की गाइडलाइन का पूरी तरीके से पालन होगा. जिप्सी को समय-समय पर सेनिटाइजर से सेनिटाइज किया जाएगा, साथ ही एक ही परिवार के 6 और अलग-अलग चार व्यक्ति ही जिप्सी में बैठकर सफारी कर सकेंगे.

पर्यटक कर रहे थे लंबे समय से इंतजार

सतपुडा टाईगर रिजर्व के खुलने का पर्यटक लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, लॉकडाउन लग जाने और बारिश होने के चलते सतपुडा टाइगर रिजर्व पहली बार इतने लंबे समय के लिए बंद किया गया था. सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में विदेशों से भी बड़ी संख्या में पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं. लेकिन अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवा बंद होने के चलते विदेश पर्यटक इस बार सतपुडा टाइगर नही पहुंच पाएंगे.

वहीं लगातार सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या भी बढ़ रही है, ऐसे में पर्यटक बागों के साथ नीलगाय ,भालू, उड़ने वाली गिलहरी ,जंगली कुत्ते ,तेंदुआ, बारहसिंघा, सांभर सहित कई दुर्लभ पक्षियों की करीब 280 से अधिक प्रजातियों की देख पाएंगे.

होशंगाबाद। कोरोना संक्रमण के चलते पिछले 6 महीने से हुए लॉकडाउन और फिर बारिश के कारण सतपुड़ा टाइगर रिजर्व बंद पड़ा था. लेकिन एक बार फिर इसे पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है, पर्यटक आज से सतपुड़ा टाइगर रिजर्व मे जंगल सफारी का लुफ्त उठा सकेंगे. साथ ही बढ़ई के आसपास बने प्राइवेट रिजॉर्ट में पर्यटकों के ठहरने के लिए खास व्यवस्था की गई है.

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के उप प्रबंधक एके शुक्ला ने बताया कि बारिश के बाद खराब हुई सड़कों की मरम्मत के अलावा पर्यटक के भ्रमण के लिए बीज, जिप्सी तैयार रखी गई है. पूर्व की तरह मड़ई में 2 शिफ्ट में शुरू होगा, पहली शिफ्ट सुबह 6:00 बजे से और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3:00 बजे से शुरू होगी, पहले दिन मड़ाई पहुंचने वाले सैलानी जिप्सी में बैठकर वन्य जीव और प्रकृति का दीदार कर सकेंगे.

हालांकि कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए पर्यटन स्थल पर शासन की गाइडलाइन का पूरी तरीके से पालन होगा. जिप्सी को समय-समय पर सेनिटाइजर से सेनिटाइज किया जाएगा, साथ ही एक ही परिवार के 6 और अलग-अलग चार व्यक्ति ही जिप्सी में बैठकर सफारी कर सकेंगे.

पर्यटक कर रहे थे लंबे समय से इंतजार

सतपुडा टाईगर रिजर्व के खुलने का पर्यटक लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, लॉकडाउन लग जाने और बारिश होने के चलते सतपुडा टाइगर रिजर्व पहली बार इतने लंबे समय के लिए बंद किया गया था. सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में विदेशों से भी बड़ी संख्या में पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं. लेकिन अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवा बंद होने के चलते विदेश पर्यटक इस बार सतपुडा टाइगर नही पहुंच पाएंगे.

वहीं लगातार सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या भी बढ़ रही है, ऐसे में पर्यटक बागों के साथ नीलगाय ,भालू, उड़ने वाली गिलहरी ,जंगली कुत्ते ,तेंदुआ, बारहसिंघा, सांभर सहित कई दुर्लभ पक्षियों की करीब 280 से अधिक प्रजातियों की देख पाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.