होशंगाबाद। जिले के सिवनी मालवा में सोयाबीन की बोवनी शुरू हो गई है. इस बीच बिना बिल के अमानक स्तर के सोयाबीन बीज की बिक्री भी जोर पकड़ने लगी है. बुधवार को प्रशासनिक महकमे ने बानापुरा में सोयाबीन की बिक्री कर रहे एक व्यापारी की दुकान पर छापामार कार्रवाई की है. एसडीएम डीएन सिंह के मार्गदर्शन में राजस्व विभाग की टीम के द्वारा छापामार कार्रवाई करते हुए 40 क्विंटल अमानक बीज पकड़ा है, जिसका ना तो व्यापारी बिल बता पाया ना ही कोई लाइसेंस प्रशासनिक अधिकारियों को मिला.
प्रशासन ने दुकान में रखे सोयाबीन के बीज को जब्त कर दुकान को सील कर दिया गया है. साथ ही आगे की जांच के लिए जिले के कृषि विभाग को जांच सौंपी जाएगी. इसके साथ ही उक्त दुकान को सील भी कर दिया गया है. गौरतलब है कि सोयाबीन के अमानक और बिना बिल के बीज बेचने की शिकायत आती है.
बता दें कि ये कार्रवाई एक किसान की शिकायत के बाद की गई है. जब किसान 3 क्विंटल सोयाबीन का बीज लेने उक्त व्यापारी के यहां पहुंचा तो उसे सोयाबीन के बीज का बिल नहीं दिया गया, जिसके बाद उसने अधिकारियों को इसकी शिकायत कर दी.