होशंगाबाद। कोरोना महामारी के दौर में बाजार खुलने के बाद दुकानों में आ रहे ग्राहक ना तो मास्क लगा रहे हैं. और ना ही दुकानदारों से सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करा पा रहे हैं. जिसको देखते हुए शुक्रवार को प्रशासनिक अधिकारियों ने बाजार में व्यवस्थाओं का जायजा लिया. वहीं बाजार में बड़ी संख्या में पालक अपने बच्चों के साथ बाजार में दिखे तो बुजुर्ग भी खरीदारी करने पहुंच गए, जिसको देखते हुए एसडीएम, तहसीलदार सहित थाना प्रभारी ने ग्राहकों सहित दुकानदार को जमकर फटकार लगाई.
दुकानदारों से अधिकारियों ने कहा कि दुकान पर व्यवस्था बनाना आपकी जिम्मेदारी है. अगर अगली बार यही स्थिति नजर आई तो दुकान को सील भी किया जा सकता है. बाजार में बिना मास्क आए लोगों का चालान काटते हुए उन्हें मास्क भी दिए गए. साथ ही सभी से मास्क पहनने की अपील भी की गई. नगर पालिका ने 20 से अधिक दुकानों और नागरिकों पर मास्क ना पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने पर कार्रवाई करते हुए करीब 4 हजार रूपए का चालान काटा.
साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों ने ऐसे दुकानदारों पर जुर्माने की कार्रवाई की जिन्होंने अधिक सामान रखा हुआ था. साथ ही दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर अब गलत तरीके से सामान रखा मिला तो सामान जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी.
राजस्व, पुलिस और नगर पालिका की संयुक्त कार्रवाई में एसडीएम डीएन सिंह, तहसीलदार, नायब तहसीलदार महिमा मिश्रा, थाना प्रभारी संजय चैकसे, नपा सीएमओ यावंत राठौर, राजस्व निरीक्षक धनजी मालवीय, विष्णुप्रसाद देवड़ा मौजूद रहे.