होशंगाबाद। जिला प्रशासन ने खनन माफिया पर शिकंजा कसने के लिए कमर कस ली है. 24 घंटे के अंदर अलग- अलग कार्रवाई में 6 पोकलेन मशीनों समेत कई डंपर राजसात कर दिए हैं. इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है. बाबई तहसील से 20 ट्रक और डंपर जब्त किए है.
रेत माफिया के खिलाफ प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करने की तैयारी में है. प्रशासन एनजीटी के नियम के मुताबिक खदान और खदान से 400 फिट के आसपास मिलने वाले हर वाहन को राजसात करने की बात कही है. अगर राजसत के तहत कार्रवाई की जाती है, अवैध रेत कारोबारियों पर अंकुश लग सकता है.
जिले में अवैध रेत उत्खनन बड़ी समस्या बन गई है.जबकि राजस्व विभाग लगातार कार्रवाई में लगा है, लेकिन कारोबारी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. इसी के चलते प्रशासन अब मशीनों को राजसात करने की तैयारी में है.