ETV Bharat / state

ट्रेनों में यात्रियों का सामान उड़ाने वाले शातिर चोर गिरफ्तार

जीआरपी इटारसी ने आरपीएफ स्टाफ की मदद से बीते दिन चोरी की घटनाओं के मामले में तीन आरोपी और एक व्यापारी को गिरफ्तार किया है.

crime news
क्राइम न्यूज
author img

By

Published : Jun 22, 2021, 8:02 AM IST

होशंगाबाद। जीआरपी इटारसी ने रात्रि में ट्रेनों और स्टेशनों पर हो रही चोरी की घटनाओं के मामले में दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों को आरपीएफ स्टाफ की मदद से बीते दिन इटारसी स्टेशन पर पकड़ा. पूछताछ के बाद 11 मामलों में 15 लाख का सामान समेत एक व्यापारी और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

15 लाख का सामान बरामद
जीआरपी के थाना प्रभारी बीएस चौहान ने बताया कि, गिरफ्तार आरोपियों की पहचान,गौरंगा राउल उर्फ रामदास ( भद्रक उड़ीसा), अर्जुन सिंह जाटव उर्फ अज्जू पुत्र रघुवर दयाल जाटव (आगरा), श्रीधर शाहू पिता नारायण चंद (भद्रक) और एक व्यापारी अजीत उर्फ रंजीत पुत्र रमेश सोनी उप्र के रूप में की गई है. इनसे सोने के सिक्के, अंगुठी, नेकलेस समेत अन्य सामान, जिसकी कीमत लगभग 15 लाख रुपए है, बरामद किया गया है. इस मामले में फरार एक अन्य आरोपी पंकज सोनी पिता रमेश सोनी की तलाश है.


Fraud! सेल्स मैनेजर ने ऐंठे कंपनी के 4 लाख, मालिक ने पुलिस में दर्ज की रिपोर्ट

ऐसे करते थे वारदात
टीआई चौहान ने बताया कि ये आरोपी बाकायदा ट्रेन में आरक्षण कराकर महिला यात्रियों से बात करते थे. उनके सोने के बाद पर्स चुराते थे. बाथरूम में जाकर पर्स की तलाशी लेते थे. नगदी और जेवर निकाल कर पकड़े जाने के डर से मोबाइल और अन्य सामान सहित पर्स बाथरूम मे ही छोड़ देते या फेंक देते थे. चोरी किए गए जेवरातों को गोल्ड लोन कम्पनियों में गिरवी रख कर लोन ले लेते थे, या दूसरे राज्यों में बेच देते थे.

होशंगाबाद। जीआरपी इटारसी ने रात्रि में ट्रेनों और स्टेशनों पर हो रही चोरी की घटनाओं के मामले में दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों को आरपीएफ स्टाफ की मदद से बीते दिन इटारसी स्टेशन पर पकड़ा. पूछताछ के बाद 11 मामलों में 15 लाख का सामान समेत एक व्यापारी और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

15 लाख का सामान बरामद
जीआरपी के थाना प्रभारी बीएस चौहान ने बताया कि, गिरफ्तार आरोपियों की पहचान,गौरंगा राउल उर्फ रामदास ( भद्रक उड़ीसा), अर्जुन सिंह जाटव उर्फ अज्जू पुत्र रघुवर दयाल जाटव (आगरा), श्रीधर शाहू पिता नारायण चंद (भद्रक) और एक व्यापारी अजीत उर्फ रंजीत पुत्र रमेश सोनी उप्र के रूप में की गई है. इनसे सोने के सिक्के, अंगुठी, नेकलेस समेत अन्य सामान, जिसकी कीमत लगभग 15 लाख रुपए है, बरामद किया गया है. इस मामले में फरार एक अन्य आरोपी पंकज सोनी पिता रमेश सोनी की तलाश है.


Fraud! सेल्स मैनेजर ने ऐंठे कंपनी के 4 लाख, मालिक ने पुलिस में दर्ज की रिपोर्ट

ऐसे करते थे वारदात
टीआई चौहान ने बताया कि ये आरोपी बाकायदा ट्रेन में आरक्षण कराकर महिला यात्रियों से बात करते थे. उनके सोने के बाद पर्स चुराते थे. बाथरूम में जाकर पर्स की तलाशी लेते थे. नगदी और जेवर निकाल कर पकड़े जाने के डर से मोबाइल और अन्य सामान सहित पर्स बाथरूम मे ही छोड़ देते या फेंक देते थे. चोरी किए गए जेवरातों को गोल्ड लोन कम्पनियों में गिरवी रख कर लोन ले लेते थे, या दूसरे राज्यों में बेच देते थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.