होशंगाबाद। इटारसी के धौखेड़ा गांव में थ्रेसर की चिंगारी से नरवाई में अचानक भीषण आग लग गई. जिसकी चपेट में थ्रेसर भी आ गया. घटना की सूचना के बाद होशंगाबाद कि फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है.
दरअसल, इटारसी के धौखेड़ा गांव में गेहूं की कटाई के बाद खेत में बची नरवाई से भूसा बना रही थ्रेसर से निकली चिंगारी से अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया और नरवाई धू-धूकर जलने लगी. आग इतनी भीषण थी की थ्रेसर को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया.
गनीमत है रही की भूसा बना रहे लोग आग लगते ही खेत से बाहर भाग गए. जिससे बड़ा हादसा टल गया. एसडीएम महेंद्र नारायण ने बताया कि होशंगाबाद से फायर ब्रिगेड के अलावा इटारसी से पानी के टैंकर भी मौके पर मंगाए गए और काफी जद्दोजहद के बाद आग पर काबू पाया गया.