होशंगाबाद। जिले में कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर पैर पसारने शुरू कर दिया है. इटारसी में एसबीआई के नौ अधिकारियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, जिसके चलते बैंक के उपभोक्ताओं को बैंक में नहीं आने का नोटिस लगाया गया है.
गुरुवार को इटारसी शहर के स्टेट बैंक के नौ अधिकारियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद बैंक को बंद कर सैनिटाइज किया गया है. अब यहां मौजूद कुछ ही बैंक कर्मचारी आवश्यक कार्य निपटा रहे हैं. साथ ही बैंक ग्राहकों को जरूरी कार्य होने पर ही अंदर प्रवेश दिया जा रहा है.
आनन-फानन में सूचना के बाद प्रशासन ने पूरे बैंक को कुछ समय के लिये बंद कर दिया है. साथ ही आस-पास के क्षेत्र को नगर पालिका सैनिटाइज कर रही है. इसके अलावा सभी बैंक कर्मियों का कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है.
फिलहाल जिले भर में 465 नए कोरोना सैंपल लिए गए हैं. जिले में गुरुवार को 12 लोगों को कोविड सेंटर से डिस्चार्ज भी किया गया है. अब तक जिलेभर में कोरोना की चपेट में आने के कारण 54 लोगों की मौत हो चुकी है.