ETV Bharat / state

इटारसी से गुजरने वाली 29 ट्रेनों पर पड़ेगा मेगा ब्लाक का असर, जानें कौन- कौन सी ट्रेने हुई रद्द - Hoshangabad news

जबलपुर रेलवे स्टेशन पर रिपेयरिंग के चलते इटारसी के गुजरने वाली 29 ट्रेनों को 29 जुलाई से रद्द कर दिया गया है.इनती बड़ी संख्या में ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा.

इटारसी से गुजरने वाली 29ट्रेनें रद्द
author img

By

Published : Jul 26, 2019, 11:34 PM IST

होशंगाबाद। जबलपुर रेलवे स्टेशन पर यार्ड रिपेयरिंग और नॉन इंटरलॉकिंग के चलते इटारसी स्टेशन से गुजरने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. 29 जुलाई से लेकर 27 अगस्त तक तकरीबन 29 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. वहीं कुछ ट्रेन आशिंक रूप से डायवर्ट होकर निकाली जायेगी.

इटारसी से गुजरने वाली 29ट्रेनें रद्द

इन ट्रेनों को किया गया है रद्द
इटारसी कटनी इटारसी एक्सप्रेस, कोटा-जबलपुर कोटा, हबीबगंज जबलपुर जनशताब्दी एक्सप्रेस, जबलपुर अंबिका एक्सप्रेस, कटनी भुसावल कटनी एक्सप्रेस, इटारसी इलाहाबाद इटारसी, नैनपुर पैसेंजर, जबलपुर संतराकाची जबलपुर हमसफर एक्सप्रेस, बांद्रा पटना एक्सप्रेस, दीक्षाभूमि एक्सप्रेस, जबलपुर मंडुआडीह जबलपुर एक्सप्रेस, पटना पुणे पटना एक्सप्रेस. इन ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.

वहीं इतनी बड़ी संख्या में 1 महीने तक ट्रेनों के रद्द होने से रक्षाबंधन के त्योहार में यात्रियों को मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है. खासतौर पर जबलपुर से इटारसी होते हुए भोपाल जाने वाले यात्रियों को अधिक मुसीबते उठानी पड़ेगी.

होशंगाबाद। जबलपुर रेलवे स्टेशन पर यार्ड रिपेयरिंग और नॉन इंटरलॉकिंग के चलते इटारसी स्टेशन से गुजरने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. 29 जुलाई से लेकर 27 अगस्त तक तकरीबन 29 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. वहीं कुछ ट्रेन आशिंक रूप से डायवर्ट होकर निकाली जायेगी.

इटारसी से गुजरने वाली 29ट्रेनें रद्द

इन ट्रेनों को किया गया है रद्द
इटारसी कटनी इटारसी एक्सप्रेस, कोटा-जबलपुर कोटा, हबीबगंज जबलपुर जनशताब्दी एक्सप्रेस, जबलपुर अंबिका एक्सप्रेस, कटनी भुसावल कटनी एक्सप्रेस, इटारसी इलाहाबाद इटारसी, नैनपुर पैसेंजर, जबलपुर संतराकाची जबलपुर हमसफर एक्सप्रेस, बांद्रा पटना एक्सप्रेस, दीक्षाभूमि एक्सप्रेस, जबलपुर मंडुआडीह जबलपुर एक्सप्रेस, पटना पुणे पटना एक्सप्रेस. इन ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.

वहीं इतनी बड़ी संख्या में 1 महीने तक ट्रेनों के रद्द होने से रक्षाबंधन के त्योहार में यात्रियों को मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है. खासतौर पर जबलपुर से इटारसी होते हुए भोपाल जाने वाले यात्रियों को अधिक मुसीबते उठानी पड़ेगी.

Intro:होशंगाबाद जबलपुर रेलवे स्टेशन पर यार रिपेयरिंग के कारण ली नॉन इंटरलॉकिंग इंटरलॉकिंग के चलते इटारसी स्टेशन से गुजरने वाली कई ट्रेनें 29 जुलाई से 27 अगस्त तक 29 ट्रैन रद रहेंगी वहीं कुछ ट्रैन आंशिक रूप से डायवर्ट होकर निकाली जाएंगी।


Body:इटारसी से गुजरने वाली 11274 11273 इटारसी कटनी इटारसी एक्सप्रेस 19809 19810 कोटा जबलपुर कोटा 12061 12062 हबीबगंज जबलपुर जनशताब्दी एक्सप्रेस 11265 11266 जबलपुर अंबिका एक्सप्रेस 51187 51188 कटनी भुसावल कटनी एक्सप्रेस 51189 51190 इटारसी इलाहाबाद इटारसी 51703 नैनपुर पैसेंजर 20827 20828 जबलपुर संतराकाची जबलपुर हमसफर एक्सप्रेस 22353 बांद्रा पटना एक्सप्रेस 11045 11046 दीक्षाभूमि एक्सप्रेस 15117 15118 जबलपुर मंण्डुवाहीह जबलपुर एक्सप्रेस ,17609 17610 पटना पुणे पटना एक्सप्रेस यह ट्रेन है पूर्ण रूप से निरस्त रहेंग






Conclusion:इतनी बड़ी संख्या में 1 माह तक ट्रेनों के रद्द होने से रक्षाबंधन के त्यौहार में यात्रियों को मुसीबत का सामना करना पड़ेगा विशेष रूप से जबलपुर से इटारसी होते हुए भोपाल जाने वाले यात्रियों को अधिक मुसीबत उठानी पड़ेगी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.