ETV Bharat / state

रेत माफियाओं के हौसले बुलंद, पुलिस ने रेत से भरे 27 डंपर किए जब्त - Seized 27 dumps filled with sand

होशंगाबाद में रेत का अवैध खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है. प्रशासन ने रेत माफियाओं पर अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है, जिससे परेशान होकर ग्रामीणों ने एक साथ मिलकर रेत माफियाओं का रास्ता रोक दिया. सूचना मिलते ही पुलिस, राजस्व और खनिज विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए रेत से भरे 27 डंपर जब्त किए हैं.

Crackdown on illegal mining
अवैध खनन पर कार्रवाई
author img

By

Published : Mar 13, 2020, 2:24 AM IST

होशंगाबाद। जिले में रेत का अवैध खनन जारी है. प्रशासन ने रेत माफियाओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की, जिस पर ग्रामीणों ने मोर्चा संभालना शुरू कर दिया है. ग्रामीणों ने इकट्ठे होकर अवैध रूप से चल रहे खनन का रास्ता रोक दिया. दरअसल शासन और प्रशासन के दावों के बावजूद रेत के अवैध खनन पर रोक नहीं लग पा रही है. जिले के बाबई ब्लॉक की रजौन रेत खदान पर मशीनों से खनन किए जाने पर मजदूरों ने ट्रकों का रास्ता रोक दिया था. सूचना पर पुलिस, राजस्व व खनिज विभाग के अधिकारी दल-बल के साथ खदान पर पहुंचे.

अवैध खनन पर कार्रवाई

संयुक्त अमले ने कार्रवाई कर मौके से रेत से भरे 27 डंपर जब्त किए हैं. अवैध रेत भंडारण की जगह पर रॉयल्टी कैंप बनाया गया था, जिस पर कोई भी कर्मचारी नहीं मिला. ग्रामीणों ने जब्त किए गए वाहनों पर रेत चोरी का मामला दर्जकर कार्रवाई की मांग की है. साथ ही कहा कि इस अवैध खनन और परिवहन में संलग्न लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए. ग्रामीणों ने सरपंच पर रेत खनन और परिवहन का आरोप लगाया है.

मजदूरों की मांग है कि रेत खदान से मशीनों को हटाकर रेत भराई का काम मजदूरों से कराया जाए. राजस्व विभाग ने जब्ती पंचनामा तैयार किया है. सभी जब्त वाहन पुलिस अभिरक्षा में भेज दिए गए हैं. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

होशंगाबाद। जिले में रेत का अवैध खनन जारी है. प्रशासन ने रेत माफियाओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की, जिस पर ग्रामीणों ने मोर्चा संभालना शुरू कर दिया है. ग्रामीणों ने इकट्ठे होकर अवैध रूप से चल रहे खनन का रास्ता रोक दिया. दरअसल शासन और प्रशासन के दावों के बावजूद रेत के अवैध खनन पर रोक नहीं लग पा रही है. जिले के बाबई ब्लॉक की रजौन रेत खदान पर मशीनों से खनन किए जाने पर मजदूरों ने ट्रकों का रास्ता रोक दिया था. सूचना पर पुलिस, राजस्व व खनिज विभाग के अधिकारी दल-बल के साथ खदान पर पहुंचे.

अवैध खनन पर कार्रवाई

संयुक्त अमले ने कार्रवाई कर मौके से रेत से भरे 27 डंपर जब्त किए हैं. अवैध रेत भंडारण की जगह पर रॉयल्टी कैंप बनाया गया था, जिस पर कोई भी कर्मचारी नहीं मिला. ग्रामीणों ने जब्त किए गए वाहनों पर रेत चोरी का मामला दर्जकर कार्रवाई की मांग की है. साथ ही कहा कि इस अवैध खनन और परिवहन में संलग्न लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए. ग्रामीणों ने सरपंच पर रेत खनन और परिवहन का आरोप लगाया है.

मजदूरों की मांग है कि रेत खदान से मशीनों को हटाकर रेत भराई का काम मजदूरों से कराया जाए. राजस्व विभाग ने जब्ती पंचनामा तैयार किया है. सभी जब्त वाहन पुलिस अभिरक्षा में भेज दिए गए हैं. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.