हरदा। नर्मदा जयंती की पूर्व संध्या पर हंडिया नगर पंचायत में आयोजित भजन कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा शामिल हुए. प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कृषि मंत्री कमल पटेल के साथ नर्मदा नदी का विधि-विधान से पूजन कर दीप दान किया. इस दौरान वीडी शर्मा ने कहा कि पंजाब नगरीय निकाय चुनाव में जो परिणाम आए हैं, उन तात्कालिक परिणामों से कोई फर्क नहीं पड़ता. मध्य प्रदेश और देश के अन्य हिस्सों में भाजपा मजबूत हुई है.
पेट्रोल के दामों में कंट्रोल करने का किया जा रहा काम
उन्होंने कहा कि प्रदेश के किसान सशक्त और सक्षम बनकर भारतीय जनता पार्टी के साथ हैं. वहीं पेट्रोल के दामों में वृद्धि को लेकर किए गए सवाल को लेकर वीडी शर्मा ने गोलमोल जवाब देते हुए कहा कि हमारे द्वारा पेट्रोल के दामों में कंट्रोल करने का काम किया जा रहा है.
ऐतिहासिक बहुमत से निकाय चुनाव जीतेगी BJP- वीडी शर्मा
प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं
कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि नर्मदा जयंती के अवसर पर मैं नर्मदा नदी का आशीर्वाद लेने आया हूं. मेरे मन में भी नर्मदा नदी के दर्शन करने की उत्कंठा रहती है. जब भी अवसर मिलता है, दर्शन करने आ जाता हूं. उन्होंने कहा कि मां नर्मदा से यही प्रार्थना है कि वह प्रदेश सरकार और पार्टी को और अधिक मजबूत होने में शक्ति प्रदान करें. वहीं इस अवसर पर उन्होंने प्रदेशवासियों को नर्मदा जयंती के अवसर पर शुभकामनाएं दी.